Bihar Monsoon Update: पटना में आज से होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 10:01 AM IST
  • पटना में आज शाम से मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश के दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है.
पटना में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया (फाइल फोटो)

पटना. पटना में मानसून की दस्तक देने के साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज सुबह 8:45 बजे से हल्की से मध्यम बारिश होगी और इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान हल्की व्रजपात की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है.

मौसम की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में शनिवार शाम तक मानसून पहुंचने की संभावना है. पूर्णिया के रास्ते राज्य में मानसून प्रवेश करेगा. अनुमान है कि कुछ जगहों पर भारी तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

बिहार में भी TET की वैधता आजीवन, इन कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. बीते 5-6 सालों में पहली बार मानसून तय समय से पहले दस्तक दे सकता है. बता दें कि 3 जून को मानसून केरल की तट से टकराया था और लगभग 8 दिन बाद बिहार पहुंचने की संभावना है.

अदरक, हल्दी और अनारदाना से बनी दवा देगी कोरोना को मात, ICMR से मिलेगी मंजूरी

मौसम विभाग ने मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केन्द्र पटना ने राज्य में 15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार में मानसून को देखते हुए आपदा विभाग ने भी राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें