Video: बिहार में पुलिस की गाड़ियों से लाइट जलाकर कराई गई छात्रों की इंटर परीक्षा, जांच के आदेश
- बिहार के मोतिहारी में महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज पर दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सिटिंग अरेंजमेंट के कारण बवाल होने पर परीक्षा देरी से शुरू की गई. रात होने के कारण अंधेरा हो गया. कॉलेज में लाइट न होने पर पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाकर छात्रों का एग्जाम कराया गया. इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है.

पटना. एक फरवरी से बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा की शुरुआत हुई है जिसमें परीक्षा के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज पर दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर बवाल हुआ फिर परीक्षा में विलंब होने के कारण अंधेरा हो गया. कॉलेज में लाइट नहीं होने के कारण पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाई गई तब जाकर छात्रों ने एग्जाम दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि इसे लेकर जिलाधिकारी ने सफाई भी दी है.
जानकारी अनुसार मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज पर दूसरी पाली में करीब 12 सौ परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिनके लिए ऊपर हॉल में बैठने के लिए सीटिंग प्लान किया गया था. लेकिन बैठने को लेकर समस्या हो गई. इस पर वहां छात्रों और अभिभावकों का बवाल होने लगा. अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण चार बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और कॉपी का वितरण नहीं हो सका था. दूसरी पाली का समय दोपहर 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित था. लेकिन करीब 4:30 बजे से छात्रों को प्रश्नपत्र बांटे गए और परीक्षा शुरू हो पाई.
छत्तीसगढ़-MP को पीछे छोड़ बिहार बोर्ड बनाएगा रिकॉर्ड, सबसे पहले होगी 10वीं-12वीं परीक्षा
गाड़ियों की 'लाइट' में परीक्षा!एक तो समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिला... और जब मिला तो सवाल हल करते-करते परीक्षा केंद्र पर अंधेरा हो गया. फिर क्या... गाड़ियों की लाइट जलाई गई और उसके बाद छात्र इस जुगाड़ तकनीक के सहारे इंटरमीडिएट की परीक्षा दे सके.मोतिहारी से अरविंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/wA7geX53Z7
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 2, 2022
इस मामले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरू हुई है. मोतिहारी के डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सेंटर सुपरिटेंडेंट को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है. मामले को लेकर डीएम का कहना है कि बिजली जाने और अंधेरे को देखते हुए जनरेटर की व्यवस्था करा दी गई थी. बता दें कि अंधेरा होने पर जेनरेटर की रोशनी में परीक्षा ली गई. वहीं, बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाकर रोशनी दिखाई गई.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: कानपुर में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, एक सीट पर ही लड़ पाएगी AIMIM
बिहार के लाल का कमाल, Google की ऐसी गलती जो कंपनी ने भी तुरंत मान ली
MP: पूर्व CM उमा भारती पर शराबबंदी को लेकर कांग्रेस का तंज, सिर्फ तारीख पर तारीख
MPPSC Jobs: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन की बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी