शादी में जा रहे नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की नौबतपुर में गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 12th Dec 2021, 9:59 AM IST
  • नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने वार्ड संख्या-9 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली हत्या कर दी. घटना के वक्त वार्ड सदस्य गांव में ही आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना. नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने वार्ड संख्या-9 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली हत्या कर दी. हत्या की खबर गाव में मिलते ही सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान शिवनाथ वर्मा के पुत्र संजय वर्मा (45 वर्ष) के रूप में की गई. बदमाशों ने युवक को सिर में पीछे से गोली मारी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की एवं घटना के कारणों को लेकर वार्ड सदस्य के स्वजनों से पूछताछ की.

घटना के वक्त वार्ड सदस्य गांव में ही आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर घात लगाये खड़े अपराधियों ने पीछे से उसके सिर पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के पीछे चुनावी रंजिश को अहम कारण माना जा रहा है. घटना की सूचना पर नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया गया कि मारा गया वार्ड सदस्य शिवनाथ वर्मा का बेटा था. इसी पंचायत चुनाव में ही उनका बेटा वार्ड सदस्य चुना गया था. 

बिहार में लेबर अफसर के घर रेड, बोरे-बैग भरकर मिले इतने नोट कि फटी रह गईं आंख

हत्या को लेकर मारे गए वार्ड सदस्यों के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है. इसको देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं हत्या की वारदात से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गोली लगते ही संजय वहीं गिर पड़े और मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद उसी रास्ते से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर जमीन पर गिरे संजय पर पड़ी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई. नौबतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.  

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें