नीतीश सरकार के बीजेपी मंत्री रामप्रीत पासवान और जीवेश कुमार ने मैथिली में शपथ ली

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 8:20 PM IST
  • राजभवन में रामप्रीत पासवान और जीवेश कुमार ऐसे दो चेहरे थे जिन्होंने मैथली मेें शपथ ली. रामप्रीत पासवान मधुबनी की राजनगर सुरक्षित सीट पर बीजेपी की टिकट पर जीते हैं वहीं जीवेश मिश्र दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बनें हैं. दोनों ही अपने क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं.
रामप्रीत पासवान और जीवेश कुमार ने मैथली मेें शपथ ली.

पटना. बिहार ने नई बनी सरकार में सातवीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की शपथ ली जिसमें उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी पद की गोपनीयता ली. इसमें दो चेहरे रामप्रीत पासवान और जीवेश मिश्र ऐसे दो चेहरे थे जिन्होंने मैथली मेें शपथ ली. रामप्रीत पासवान मधुबनी की राजनगर सुरक्षित सीट पर बीजेपी की टिकट पर जीते हैं वहीं जीवेश कुमार दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बनें हैं. दोनों ही अपने क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं. 

रामप्रीत पासवान ने जैसे ही मैथिली में शपथ शुरु की तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. रामप्रीत दूसरी बार विधायक बनें हैं पहली बार उन्हें 2015 की चुनाव में जीत मिली थी. इस बार उन्हें दोबारा मौके पर मिलने उन्होंने सीट पार्टी की झोली में डाल दी है. इस बार जीत पर उन्हें इनाम के तौर पर मंत्री पद दिया गया है. इससे पहले 2010 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

CM नीतीश, डिप्टी सीएम तारकिशोर, रेणु समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली

 वहीं मैथली में शपथ लेने वाले दूसरे नेता जीवेश कुमार काफी चर्चा में रहने नेता हैं. इस बार शपथ ग्रहन के दौरान मिथिलांचल से आने वाले ये नेता अपना परंपरागत पोशाक में दिखे. उन्होंन सिर पर विशेष तरह की पगड़ी सजाई हुई थी. जाले की सीट को जीतने वाले जीवेश कुमार ने रिकार्ड बनाया है. इस सीट पर लगातार दो बार किसी जीत नहीं मिली है लेकिन जिवेश ने कर दिखाया है. पार्टी ने भी उन्हें मंत्री पद ईनाम के रूप में दिया है. जिन्ना प्रकरण में खबरों में आए कांग्रेस के उम्मीदवार उस्मानी को हराया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें