नीतीश सरकार की डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत मंत्रियों ने पदभार संभाला, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 2:29 PM IST
  • बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज डिप्टी सीएम रेणु देवी ने पंचायती राज विभाग, मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण विभाग, मंत्री रामसूरत कुमार ने भूमि, सुधार राजस्व विभाग का पदभार संभाला.
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने पंचायती राज विभाग का पदभार संभाला.

पटना. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभाग का बंटावरा कर दिया गया है. आज डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत अन्य मंत्रियों ने पद ग्रहण किया. डिप्टी सीएम रेणु देवी ने पंचायती राज विभाग का पदभार संभाला. पद ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि पंचायती राज विभाग गांव और ग्रामीणों की विकास में प्रमुख रूप से भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है. 

मीडिया से बातीचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छठ पूजा के बाद विभाग की समीक्षा की जाएगी. विभाग में जो भी कमियां है उसे दूर किया जाएगा. साथ ही इस विभाग की सेवा हर घर तक पहुंचाएंगे. 

बिहार: वैशाली कांड पर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने जांच के आदेश दिए

अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण विभाग मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पद ग्रहण करने के बाद अधिकारियों संग बैठक की.

लघु जल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने पदभार संभाला के बाद अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किए. 

लघु जल संसाधन विभाग के नए मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि विभाग के सभी काम होगा टारगेट आधारित होंगे. हर काम को तय समय पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं की समीक्षा करने के बाद नए फैसले लिए जाएंगे.

मंत्री मेवालाल चौधरी आरोपी पाए गए थे, लेकिन जांच के कारण नहीं हुई चार्जशीट- SSP

मंत्री रामसूरत कुमार ने भूमि, सुधार राजस्व विभाग का पदभार संभाला.

भूमि, सुधार राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार ने पद ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग के कामों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया और तेज की जाएगी.मंत्री रामसूरत कुमार ने भरोसा दिलाया कि अब किसी भी व्यक्ति को काम के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें