बिहार: नीतीश सरकार सीएचओ, एएनएम व आशाओं को इस काम का देगी अलग पैसा
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड काल में स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियोजित कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं उनके पोषक क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम एवं आशा को मानदेय के अतिरिक्त इंसेंटिव देने का फैसला लिया गया है.

पटना. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड काल में स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियोजित कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं उनके पोषक क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम एवं आशा को मानदेय के अतिरिक्त इंसेंटिव देने का फैसला लिया गया है. यह इंसेटिव कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए परफारमेंस बेस्ट इंसेंटिव होगा, जिसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये है, वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उसके पोषक क्षेत्र में कार्यरत एएनएम एवं आशा को टीम बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम राशि क्रमशः 15 सौ तथा एक हजार रुपये है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एएनएम एवं आशा को टीम बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम राशि क्रमश: 15 सौ तथा एक हजार रुपये है. पत्र द्वारा सभी सिविल सर्जन को सूचित किया जा चुका है. कोविड काल में आशा और एएनएम ने अच्छा काम किया है. यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं. सभी आशा और एएनएम ने कोविड टीकाकरण के लिए चलाए गए हर घर दस्तक कार्यक्रम और जागरूकता में भी अहम भूमिका निभाई है.
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में पत्र के द्वारा सभी सिविल सर्जन को निर्देश भी जारी किया है. राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्तर से संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कोविड से संबंधित कार्य करने के एवज में अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रतिमाह का परफारमेंस बेस्ड इंसेंटिव या टीम बेस्ड इंसेंटिव की राशि स्वास्थ्यकर्मी तक सुनिश्चित कराएं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि कोविड काल में आशा और एएनएम ने काफी अच्छा काम किया है. ये हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं. सभी आशा और एएनएम ने कोविड टीकाकरण के लिए चलाए गए हर घर दस्तक कार्यक्रम और कोविड के प्रति जागरूकता में भी अहम भूमिका निभायी है.
अन्य खबरें
Teaser: Pani Pani के बाद खेसारी-अक्षरा फिर मचाएंगे धमाल, वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगा गाना
Mauni Suraj Kissing Video: मौनी रॉय-सूरज नांबियार ने किया लिपलॉक, किसिंग वीडियो वायरल
मलयाली के बाद मौनी रॉय ने बंगाली कल्चर से की शादी, लाल जोड़े में लिए सूरज संग फेरे