COVID-19: बिहार सरकार का आदेश- 31 दिसंबर से 2 जनवरी से बंद रहेंगे सभी पार्क
- कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जैविक उद्यान सहित राज्य के सभी पार्क बंद रहेंगे. दरअसल, नए साल पर भीड़ से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है.

पटना. (ANI) देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच बिहरा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बिहार सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जैविक उद्यान सहित पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि किसी पार्क में नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा. नए साल पर भीड़ से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है.
बिहार सरकार के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी भी प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल-संबंधी आयोजनों को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के 653 मामले सामने आ चुके हैं.
शराबबंदी पर बोले CM नीतीश- अब शाम में शराबी नहीं एक पिता और पति घर आता है
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 167 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 165 मरीज मिल चुके हैं. जबकि केरल और तेलंगाना में क्रमशः 57 और 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
अन्य खबरें
CM नीतीश की चेतावनी, बोले बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, बढ़ी सख्ती
कोरोना लॉकडाउन से बच्चे बढ़े तो शादी में भी आई दरार, पटना के थानों में 2323 केस
पटना: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए छह कोषांग गठित, अफसर संभालेंगे जिम्मा
तीन साल से ऊपर के बच्चों की कोरोना वैक्सीन जून तक आ जाएगी: अदार पूनावाला, सीरम