बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, भाजपा से 9 और जदयू से 8 नेता बने मंत्री

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 3:03 PM IST
  • बिहार में नीतीश कुमार सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार को हुआ. पटना में राजभवन के राजेन्द्र मंडप में भाजपा कोटे से 9 और जदयू कोटे से 8 मंत्रियों ने शपथ ली.
बिहार के नीतीश सरकार कैबिनेट में हुआ विस्तार.

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार यानी आज हुआ. मगंलवार दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में 17 नेताओं ने शपथ ली. इसमें भाजपा से 9 और जदयू से 8 मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद आज कैबिनेट विस्तार हुआ. कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम अटकलें लगाई गई थीं, जिस पर इस शपथ ग्रहण के साथ विराम लगा गया है. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी मौजूद रहे. 

आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन को ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली. पिछले तीन महीने से बीजेपी और जदयू में सहमति नहीं बन पाने के वजह से नीतीश कुमार का कैबिनेट विस्तार लटका हुआ था. अब बीजेपी और जदयू में सहमति बन गई है, इसलिए मंगलवार को नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. बीजेपी कोटे से 9 और जदयू से 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.

मंत्री पद की शपथ लेते हुए भाजपा नेता शहानवाज हुसेन
शपथ ग्रहण के बाद बाहर निकलते जेडीयू और भाजपा नेता.

नीतीश कैबिनेट विस्तार मंगलवार को, BJP कोटे से 9 और JDU से 8 नए मंत्री बनेंगे

भाजपा के इन नेताओं ने मंत्री पद की ली शपथ

- शाहनवाज हुसैन

- सम्राट चौधरी

- नितिन नवीन

- जनकराम

- आलोक रंजन

- श्रीनारायण प्रसाद

- सुभाष सिंह

- प्रमोद कुमार

बिहार में कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, CM नीतीश के बयान के बाद अटकलें शुरू

जदयू के इन नेताओं ने मंत्री पद की ली शपथ

- महेश्वर हजारी

-जमा खान

-मदन सहनी

- श्रवण कुमार

- सुमित कुमार सिंह

- लेसी सिंह

- संजय झा

- सुनील कुमार

- जयंत राज

बिहार कैबिनेट विस्‍तार: दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई लेंगें मंत्री पद की शपथ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें