बिहार: नीतीश सरकार का फैसला, छठे चरण के तुरंत बाद शुरू होगी सातवें चरण की शिक्षक भर्ती

Swati Gautam, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 4:24 PM IST
  • बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर पारदर्शिता और सावधानियों के साथ बिहार शिक्षा नियुक्ति को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. राज्य में छठे चरण के लिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को पूरा किया जाएगा. जिसके तुरंत बाद सातवें चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी.
छठे चरण के तुरंत बाद शुरू होंगी सातवें चरण की शिक्षक भर्ती (File Photo)

पटना. देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते मामलों ने तेजी से बढ़ोतरी हो रही है बावजूद इसके राज्य में छठे चरण के लिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को पूरा किया जाएगा. जिसके तुरंत बाद सातवें चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी. बता दें कि बीते दो साल से राज्य में शिक्षक भर्ती नहीं हुई हैं जिसके चलते बिहार के स्कूल में बड़े पैमाने पर खाली पद हैं. बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) संजय कुमार, जिलाधिकारियों और विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी. इसमें तीसरी लहर के मद्देनजर पारदर्शिता और सावधानियों के साथ नियुक्ति को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगे बताया कि विभिन्न कारणों से भर्ती प्रक्रिया में दो साल से अधिक की देरी हुई है. पहले कोर्ट के दखल से और जब विभाग की पहल पर यह मामला सुलझा तो पंचायत चुनाव को लेकर व्यवधान आया. विभाग के अनुरोध के बावजूद, भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति नहीं मिल सकी. उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद, हमारी प्राथमिकता सातवें चरण को शुरू करने की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक पंचायत में अपग्रेड उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से किसी में भी, जिसे सरकार ने बढ़ती मांग के अनुरूप सुधार के लिए खोला है, वहां शिक्षकों कमी ना हो.

बिहार जहरीली शराब कांड: BJP नेता संजय जायसवाल ने उठाए सवाल, जेडीयू का पलटवार

राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायतों, ब्लॉकों और शहरी स्थानीय निकायों के स्तर पर 8500 से अधिक भर्ती एजेंसियों में से केवल 1200 में ही प्रक्रिया अधूरी रह गई थी, इसे 17 जनवरी से शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि ये खाली पड़े पद 2019 के हैं और अब नई रिक्तियां भी होंगी. खाली पदों की संख्या का आकलन करने के बाद सातवें चरण की शुरुआत की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें