बिहार सरकार ने शुरू की पटना से दिल्ली के लिए AC बस, जानिए किराया, ये होगा रुट

Nawab Ali, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 5:03 PM IST
  • बिहार सरकार ने पटना से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा शुरू कर दी है. अब आपको पटना से दिल्ली आने के लिए ट्रेन के टिकट न मिलने की परेशानी से जूझना नहीं पड़ेगा. पटना के बांकीपुर बस अड्डे से आपको दिल्ली के लिए वातानुकूलित बस मिल सकेगी.
पटना से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा शुरू. (फाइल फोटो)

पटना. राजधानी पटना से दिल्ली बस से सफर करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने पटना से दिल्ली के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू कर दी है. अब आप पटना से दिल्ली का सफर बस में आनंद के साथ पूरा कर सकेंगे. कई बार बिहार से ट्रेन का टिकट ना मिलने से परेशानियां होती हैं जिसका निवारण करते हुए सरकार ने एसी बसों को चलाने का फैसला लिया है. पटना के बांकीपुर से आपको दिल्ली जाने के लिए वातानुकूलित बस मिलेगी जो आपको कौशाम्बी बस अड्डे तक छोड़ेगी. 

पटना से दिल्ली के लिए शुरू हुई इस बस सेवा का रूट इस तरह से बनाया गया है की बिहार के लोग अन्य कई जिलों में बस के सफर का आनंद ले सकते हैं. पटना के बांकीपुर से बस खुलेगी और बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर से लखनऊ और आगरा होते हुए कौशाम्बी तक जाएगी.पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली ये बस आपको दिल्ली मात्र 20 घंटे में पहुंचा देगी. पटना से दिल्ली तक के सफर के लिए आपको 1650 रूपये का किराया देना होगा. अगर आप पटना से लखनऊ तक का यात्रा करते हैं तो 1000 रूपये किराया देना होगा. 

Bihar Board: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई इंटर के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

शुरुआत में बस हफ्ते में एक बार गुरूवार को ही पटना से दिल्ली के लिए जायेंगी लेकिन बिहार परिवहन निगम के अधिकारीयों का कहना है की अभी कुछ समय के लिए हफ्ते में एक ही बार बस का संचालन हो पायेगा. लेकिन अगर यात्रियों की संख्या बढती है तो फिर डेली रूटीन के हिसाब से बस का संचालन किया जायेगा. इस बस के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सीट बुकिंग कर सकते हैं. बांकीपुर बस अड्डे की टिकट विंडो व माई ट्रिप, गोबीबो, पेटिएम आदि से बुकिंग कर सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें