नीतीश सरकार जल्द शुरु करेगी गोवर्धन योजना, हर जिले में लगेगा गोबर प्रोसेसिंग प्लांट
- नीतीश सरकार हर जिले में गोवर्धन योजना के तहत लगाएगी एक प्रोसेसिंग प्लांट, किसानों से खरीदकर लाए गए गोबर को प्लांट की मदद से मिथेन गैस में बदला जाएगा और फिर गैस को पुन: गांव में सप्लाई कर दिया जाएगा. 2025 तक प्रदेश के सभी जिलों में गोबर गैस के प्रोसेसिंग प्लांट से उत्पादन शुरु हो जाएगा. इस योजना में भोजन बनाने के लिए सिलेंडर भी तैयार किए जाएंगे.

पटना. बिहार की नीतीश सरकार जल्द ही गांवों के लिए गोवर्धन योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिसके अंतर्गत प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे. जिसमें किसानों से खरीदकर लाए गए गोबर को प्लांट की मदद से मिथेन गैस में बदला जाएगा और फिर गैस को पुन: गांव में सप्लाई कर दिया जाएगा. गोवर्धन योजना के तहत हर जिले में प्लांट लगाने की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी जाएगी. किस एजेंसी को प्लांट लगाना है, उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. पांच मार्च तक एजेंसी चयन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इसके बाद एजेंसी को हर जिले में एक प्रोसेसिंग प्लांट लगाना होगा. किसानों से किस रेट में गोबर खरीदा जाएगा अभी तय नही किया गया है. वहीं प्रोसेसिंग प्लांट सही जमीन और जगह चयन करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के ज्यादातर जिलों में गोवर्धन योजना को लेकर काम भी शुरु कर दिया गया है. गोबर से मिथेन गैस बनाने की इस योजना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि 2025 तक प्रदेश के सभी जिलों में गोबर गैस के प्रोसेसिंग प्लांट से उत्पादन शुरु हो जाएगा. इस योजना में भोजन बनाने के लिए सिलेंडर भी तैयार किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टः पीएम आवास के लाभार्थी 20 फरवरी तक करें निबंधन
वहीं अगर हम राज्य में पशुओं की संख्या की बात करे तो, यहां पर ढाई करोड़ से अधिक पशुओं की संख्या है. जिसमें सबसे अधिक गाय है. प्रदेश में एक करोड़ 53 लाख 97 हजार 980 गाय है, जबकि भैंस की संख्या 77 लाख 19 हजार 794 है. जानकारी के लिए बता दे कि एक पशु 24 घंटे में औसतन 15 किलोग्राम गोबर देता है. तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक एक किलो गोबर से दो किलोग्राम मिथेन गैस तैयार की जा सकती है.
अन्य खबरें
Viral video: शिकारी बाज के वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश, हिरण को शिकार बनाने के अंदाज को...
सौ साल से अधिक उम्र की महिला को बैंड बाजों के साथ किया विदा, देख चुकी 4 पीढ़ियां
Govt Jobs: हेल्थ, पुलिस और बिजली विभाग में बंपर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन