नीतीश सरकार में मंत्री शैलेश कुमार कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Smart News Team, Last updated: Tue, 14th Jul 2020, 12:12 AM IST
  • ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र जमालपुर का दौरा करके लौटे थे।
फाइल फोटो- सीएम नीतीश कुमार

पटना. बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में आम लोगों के साथ साथ खास लोग भी आ रहे हैं । हाल ही में बिहार विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब नीतीश सरकार के एक मंत्री शैलेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

शैलेश कुमार हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र जमालपुर का दौरा करके लौटे थे। मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले और परिवार के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है । मंत्री शैलेश कुमार को होम क्वारंटाइन में ही रखा गया है।

मंत्री शैलेश कुमार का चैंबर व आवास भी सेनिटाइज किया जाएगा। जमालपुर दौरे के दौरान मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जायेगी। शैलेश कुमार से पहले बिहार सरकार के एक और मंत्री विनोद कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जो अब स्वस्थ हो चुके हैं।

DSP के बाद पटना हाईकोर्ट का स्टाफ मेंबर मिला पॉजिटिव, कई जजों का कोरोना टेस्ट

अब तक बिहार के कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद पुतुल कुमार, आरजेडी के दो विधायक और कांग्रेस के एक विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए जो अब कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं। सोमवार को राज्य में 1116 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार को पार कर गई है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें