घोटाले के आरोपों से घिरे बिहार के नव नियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल का इस्तीफा
- बिहार के नव नियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. माना जा रहा है कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपो की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

पटना. बिहार के नव नियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. राजद चीफ तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेता और दल उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए घोटाला आरोपी बता रहे थे. हालांकि, गुरुवार सुबह शिक्षा मंत्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया और कुछ ही देर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को ही उन्होंने शिक्षा मंत्री के रूप में पदभार संभाला था. माना जा रहा है कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपो की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Bihar Education Minister Mewa Lal Choudhary resigns. pic.twitter.com/Uo8K5bbIHB
— ANI (@ANI) November 19, 2020
मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है: तेजस्वी
नीतीश सरकार में मेवालाल चौधरी के शिक्षा मंत्री बनने पर विपक्षी पार्टियां हमले कर रहीं थीं. राजद के तेजस्वी यादव ने उनके शिक्षा मंत्री बनने पर कहा था कि मुमुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में IPC की 409, 420, 467, 468, 471 और 120 धारा के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में IPC की 409, 420, 467, 468, 471 और 120B धारा के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है? pic.twitter.com/j9QuIScjWu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 19, 2020
डिप्टी CM से हटाए गए BJP नेता सुशील मोदी बने विधान परिषद में आचार समिति अध्यक्ष
आपको बता दें कि जदयू से विधायक मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा से जीतकर आए हैं. उनको पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है. इससे पहले 2015 तक मेवालाल चौधरी भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रहे थे. मेवालाल पर नियुक्ति घोटाले का आरोप है. जिसमें वो फिलहाल जमानत पर हैं. शिक्षा मंत्री बनने के बाद से उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर निशाना साधा जा रहा है.
अन्य खबरें
बिहार में कल से चलेंगी 7 इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानिए शेड्यूल
हेल्थ एक्सपर्ट की वॉर्निंग- कोरोना से बचना है तो नदी, तालाब में नहीं लगाएं डुबकी
मेडिकल कॉलेज निर्माण में तेज लाएगी बिहार सरकार, 11 प्रस्तावित होंगे तैयार
डिप्टी CM से हटाए गए BJP नेता सुशील मोदी बने विधान परिषद में आचार समिति अध्यक्ष