बिहार में 12वीं पास बेटी को 25 और ग्रेजुएट को 50 हजार देगी नीतीश सरकार

पटना. बिहार में नीतीश सरकार छात्राओं को इंटर पास करने पर 25 हज़ार रुपये और ग्रेजुएट होने पर 50 हज़ार रुपये देगी. इसकी घोषणा सरकार ने सोमवार को विधानमंडल में बजट पेश करते हुए की. इस बजट में सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई हैं.
आपको बता दें कि सोमवार को सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 2,18, 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. यह नीतीश सरकार का 16 वां बजट है. सरकार ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने राजकोषीय घाटा 3 फीसद रहने का अनुमान जताया है.
पटना: विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश, जानें बजट की बड़ी बातें
जानकारी के अनुसार बजट में बिहार सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए उनके अविवाहित रहते हुए इंटरमीडिएट पास करने पर 25 हज़ार रुपये और स्नातक पास करने पर 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को पहले से ही सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण दे रही है लेकिन अभी भी कई विभागों में महिलाएं अनुपातिक दृष्टि से काफी कम है और सरकार इन जगहों पर जल्द से जल्द महिलाओं की नियुक्ति करेगी.
Bihar Budget 2021 Live Updates: वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया अपना पहल बजट
इसके अलावा सरकार ने कहा कि नौकरियों में महिलाओं की संख्या कम है, इसे बढ़ाया जाएगा. इस दौरान वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए स्वरोजगार को लेकर भी कई घोषणाएं कीं. उन्होंने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए विशेष योजना लाने की घोषणा की. इसके लिए महिला उद्यमियों को 5 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 5 लाख तक की राशि एक प्रतिशत की ब्याज दर पर दी जाएगी. इस योजना के लिए उद्योग विभाग में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
अन्य खबरें
पटना: विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश, जानें बजट की बड़ी बातें
बिहार बोर्ड का पर्चा लीक होने की गलत सूचना पर केस दर्ज, RJD ने CM पर बोला हमला
खुलासा! पटना में गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए युवा बने मोबाइल झपटमार
बिहार में 30 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, सौंपी गई नई जिम्मेदारियां