बिहार में 20 रुपए का ये कैप्सूल प्रदूषण करेगा दूर, 15 दिन में खाद बन जाएगी पराली
- आईसीएआर ने शोध करके डिकंपोजर कैप्सूल तैयार किया है. 20 रुपए का ये कैप्सूल 15 दिन में पराली को खाद में तब्दील कर देगा. नीतीश सरकार ने बिहार के खेतों में इसे आजमाने के निर्देश दिए हैं. इससे यूरिया का छिड़काव भी कम करना होगा.

पटना. बिहार के खेतों में पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण सिर्फ 20 रुपए का कैप्सूल दूर कर देगा. आईसीएआर ने शोध करके ये कैप्सूल तैयार किया है. इस कैप्सूल से निकलने वाला बायो डिकंपोजर 15 दिन में ही खेत में पराली को खाद में बदल देगा. इससे सिंचाई के लिए पानी की भी बचत होगी. नीतीश सरकार इसका प्रयोग बिहार के खेतों में करेगी.
बिहार सरकार ने इस कैप्सूल को आजमान और अध्ययन करने का निर्देश कृषि अधिकारियों को दिया है. सरकार ने इसके डिमॉन्स्ट्रेशन कराने और किसानों के बीच इसका प्रसार करने की जिम्मेदारी कृषि विभाग को दी है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खेतों में इसका सफल प्रयोग हो चुका है. दिल्ली सरकार ने फ्री में इसे बांटो और धान के दो हजार एकड़ में छिड़का गया. प्रयोग में वैज्ञानिकों के दावे सही साबित हुए.
भेष बदलकर गए अधिकारी से एंबुलेंस चालक ने जरा सी दूर के मांगे 9 हजार, गाड़ी जब्त
भारतीय कृषि अनुसंधान ने 20 रुपए में 4 कैप्सूल का एक पैकेट तैयार किया है. चारों कैप्सूल के छिड़काव के लिए 25 लीटर घोल बनाया जा सकता है और 1 हेक्टेयर में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने कहा कि पहले 5 लीटर पानी में 100 ग्राम गुड़ उबालना है. ठंडा होने के बाद घोल में 50 ग्राम बेसन मिलाकर कैप्सूल घोलना है.
पटना: स्वास्थ्य केंद्र के कबाड़ में मिला 36 ऑक्सीजन सिलेंडर, पप्पू यादव ने कसा तंज, जानें क्या कहा
घोल को 10 दिन तक अंधेरे कमरे में रखना होगा. उसके बाद पराली के लिए छिड़काव के लिए ये तैयार हो जाता है. उन्होंने बताया कि जिस खेत में बायो डिकंपोजर का छिड़काव नहीं होता, वहां 3 हजार रुपए का खर्च आता है लेकिन बायो डिकम्पोजर के छिड़काव के बाद 1500 रुपए बुवाई का खर्च आएगा. इसके अलावा खाद का छिड़काव भी कम करना होगा.
अन्य खबरें
प्रवासियों को आंध्र प्रदेश से वापस बिहार-झारखंड लाएंगी ये दो स्पेशल ट्रेन, डिटेल्स
CM नीतीश बोले- कोरोना से जीत का लें संकल्प, बिहार पुलिस समेत इनका जताया आभार
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने CT स्कैन का रेट किया तय, अधिक वसूलने पर होगा सख्त एक्शन
बिहार में टीकाकरण को लेकर CM नीतीश का निर्देश,इस बार स्कूल-कॉलेज में लगेंगे कैंप