CET BEd 2021 Exam: बिहार सीईटी बीएड 2021 एग्जाम का रिजल्ट जारी

Nawab Ali, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 6:23 PM IST
  • बिहार सीईटी-बीएड परीक्षा 2021 का परीक्षा रिजल्ट घोषित हो गया है. बिहार नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी किया है. 
बिहार सीईटी-बीएड परीक्षा 2021 का परीक्षा रिजल्ट घोषित. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का सीईटी-बीएड परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित हो गया है. आप bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपनी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. हालांकि परीक्षा परिणाम की घोषणा 25 अगस्त को होनी थी लेकिन एक दिन पहले ही नतीजों की घोषणा की गई है. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुलपति एसपी सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी किया है.

इस परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 9 सौ 68 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिनमें से 1 लाख 12 हजार 1 सौ 46 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. 5 हजार 8 सौ 22 उम्मीदवार ऐसे हैं जो परीक्षा पास करने में विफल रहे हैं. इस परीक्षा में कुल 65 हजार 5 सौ 80 पुरुर्ष उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

किसान आंदोलन के चलते 13 ट्रेनों के समय में बदलाव, कई कैंसिल, देखें फुल लिस्ट 

नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय की सीईटी-बीएड 2021 परीक्षा में कुल 52 हजार 3 सौ 81 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिसमें 47 हजार 7 सौ 57 महिला उम्मीदवार परीक्षा में सफल रही. इस बार परीक्षा में 86 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग ना होने की वजह से उम्मीद लगे जा रही है कटऑफ अधिक जाएगी. पटना में तीन विश्वविद्यालयों को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें