ऑपरेशन शराबबंदी: पटना का बड़ा डॉक्टर नशे में तो इंजीनियर दारू संग गिरफ्तार
- शराबबंदी के बावजूद शराब पीने व बेचने के मामले में मंगलवार को भी पटना जिले में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. अलग- अलग छापेमारी के दौरान आर्मी के रिटायर डॉक्टर, इलेक्ट्रिक इंजीनियर, समेत चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पटना. शराबबंदी के बावजूद शराब पीने व बेचने के मामले में मंगलवार को भी पटना जिले में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आर्मी के रिटायर डॉक्टर, इलेक्ट्रिक इंजीनियर, समेत चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान अलग-अलग जगह में छापेमारी कर पटना पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की गई. छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.
शराब के नशे में आर्मी के रिटायर्ड डॉक्टर सरोज पांडे को कंकड़बाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर को कॉलोनी मोर स्थित नंदन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 से पुलिस के छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. हालांकि, उनके पास से शराब की बोतल नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर शराब पीकर नशे की हालत में अपार्टमेंट में उतरे और फ्लैट की ओर गए. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी के दौरान डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. डॉ. सरोज, फिलहाल पीसी कॉलोनी के जी सेक्टर में स्थित केंद्र सरकार के अस्पताल में कार्यरत है.
PM मोदी व शाह के बाद बिहार में CM योगी और राबड़ी देवी को भी लगी कोरोना वैक्सीन
दुबई से लौटा इंजीनियर शराब के साथ गिरफ्तार
दुबई से लौटे इलेक्ट्रिक इंजीनियर सुजीत कुमार सिंह को कोतवाली थाने की पुलिस ने रेड लेबल शराब की 2 बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर 1बी, बोकारो स्टील फैक्ट्री का निवासी है. मंगलवार की शाम चिरैयाटांड़ पुल के समीप स्थित फोर्ट होटल के कमरा नंबर दो में पुलिस ने छापा मारा था. सामान की तलाशी लेने के दौरान सुजीत के ब्रीफकेस से शराब मिली. थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुजीत फ्लाइट से दुबई से दिल्ली लौटा था. वहां से वह ट्रेन में पटना पहुंचा. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सुजीत ने शराब खरीदी थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
बरात जाने से पहले छलका रहे थे जान
इसके साथ ही पुलिस ने अलग-अलग छापे के दौरान बरात जाने से पहले जाम छलकाने वाले दो लोगों को दीघा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान रानीपुर के तेज हवा के पास बाईपास निवासी पप्पू कुमार और बलुआचक के गौरीचक निवासी शैलेंद्र कुमार जो दोनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी का सदस्य बता रहे है. ये दोनो दीघा गेट नंबर स्थित जयनंदन राय के मकान में बैठकर शराब पी रहे थे. थानेदार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से पानी की बोतल में भरी शराब और दो टेट्रा पैक बरामद की गई. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद एक अन्य युवक जयनंदन फरार हो गया.
अन्य खबरें
जमानत की मांग के साथ बोला शख्स- मेरे खिलाफ हैं 5 केस, पुलिस बोली- नहीं किए कोई क्राइम