बिहार पैक्स चुनाव: विषम परिस्थिति होने पर मतगणना की तारीख में हो सकता है बदलाव
- बिहार निर्वाचन प्राधिकार ने कहा है कि कई जिलों से यह जानकारी मांगी जा रही थी कि त्योहार या कुछ विषम परिस्थिति होने पर मतगणना की तारीख में बदलाव किया जा सकता है या नहीं? उन जिलों को जवाब दे दिया गया है.
पटना: बिहार में पैक्स चुनाव के बाद मतगणना दो दिन बात भी हो सकती है. लेकिन, यह अपरिहार्य स्थिति में ही होगा. बिहार निर्वाचन प्राधिकार ने इसका आदेश बुधवार को जारी किया.
राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कहा है कि कई जिलों से यह जानकारी मांगी जा रही थी कि त्योहार या कुछ विषम परिस्थिति होने पर मतगणना की तारीख में बदलाव किया जा सकता है या नहीं? उन जिलों को जवाब दे दिया गया है कि मतदान की तारीख 15 फरवरी और मतगणना हर हाल में मतदान के तुरंत बाद करना है. यह निर्देश आज भी प्रभावी है. लेकिन अगर किसी जिले में विशेष परिस्थिति उत्पन्न हो तो वहां मतगणना की तारीख 18 फरवरी तक टाली जा सकती है. निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 20 फरवरी को होगी.
मार्च में शुरू हो सकते हैं बिहार पंचायत चुनाव, नहीं लागू होगी टू चाइल्ड पॉलिसी
आपको बता दें कि राज्य में लगभग डेढ़ हजार उन पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जहां आम चुनाव के समय मतदान नहीं हो सका था. इन पैक्सों का कार्यकाल उस समय पूरा नहीं हुआ था. लिहाजा बाद में इनके चुनाव की घोषणा हुई. लेकिन कोरोना और बाढ़ के कारण तय तारीख पर मतदान नहीं हो सका. अब नए सिरे से अधिसूचना जारी कर इन पैक्सों की समितियों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है. ये सभी पैक्स शेखपुरा को छोड़ शेष सभी 37 जिलों में हैं.
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 5 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में बढ़े दाम
Bihar Panchayat Chunav: पटना की इन 17 पंचायतों में नहीं होंगे चुनाव, जानें क्यों
पटना: गैस के दाम में भारी बढ़ोतरी, LPG-कर्मिशयल सिलेंडर के नए रेट, पढ़ें लिस्ट
जेईई मेन और CBSE 12वीं का एक एग्जाम एक ही दिन, छात्र कर रहे डेट बदलने की मांग