अनंत सिंह का जलवा बरकरार, पैतृक गांव नदांवा पंचायत में निर्विरोध जीत गए सभी उम्मीदवार

Somya Sri, Last updated: Wed, 3rd Nov 2021, 10:36 AM IST
  • बिहार पंचायत चुनाव में मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक क्षेत्र बाढ़ अनुमंडल के नदांवा पंचायत में कई पदों पर नामांकन के विरोध में कोई नामांकन ही नहीं आया. जिससे नदांवा पंचायत में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित पंच सभी निर्विरोध चुन लिए गए. जिससे कहा जा रहा है कि अनंत सिंह भले ही जेल में बंद हैं. लेकिन उनका जलवा अभी भी उनके क्षेत्र में बरकरार है.
विधायक अनंत सिंह (फाइल फोटो)

पटना: मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं. लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है. बिहार पंचायत चुनाव में उनके पैतृक क्षेत्र बाढ़ अनुमंडल के नदांवा पंचायत में कई पदों पर नामांकन के विरोध में कोई नामांकन ही नहीं आया. जिससे नदांवा पंचायत में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित पंच सभी निर्विरोध चुन लिए गए. इन उम्मीदवारों के नामांकन के विरोध में किसी ने नामांकन ही नहीं किया. जिससे पता चलता है कि अनंत सिंह का जलवा अभी भी उनके क्षेत्र में बरकरार है.

मालूम हो कि मोकामा विधायक अनंत सिंह का पैतृक गांव नदांवा. कहा जाता है कि यहां अनंत सिंह की हर एक बात मानी जाती है. हालांकि फिलहाल वह आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनका जलवा उनके पैतृक गांव में अभी तक बरकरार है. यही कारण है कि नामांकन के विरोध में किसी ने कोई नामांकन ही नहीं किया. बताया जाता है कि विधायक अनंत सिंह के विरोध में रहने वाले उनके चचेरे भाई भी अब उनके साथ आ गए हैं. जिससे पूरे पंचायत ही ने निर्विरोध जीत हासिल की है. अंनत सिंह के चचेरे भाई बिहार केसरी के नाम से मशहूर विवेका पहलवान के भाई स्वर्गीय कमलेश पहलवान की पत्नी मंजू देवी दूसरी बार मुखिया बनीं हैं.

लालू से नहीं हुआ JDU का विसर्जन, नीतीश जीते, RJD तारापुर, कुशेश्वर स्थान दोनों सीट हारी

बता दें कि नदांवा पंचायत बिहार का पहला ऐसा पंचायत होगा जहां किसी भी पद के लिए वोट ही नहीं पड़े. सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए क्योंकि नामांकन के विरोध में नामांकन आया ही नहीं आया. बीडीओ डॉक्टर नवकुंज कुमार ने बताया कि सभी पदों पर एक उम्मीदवारों का नामांकन आखिरी समय तक रहा. नाम वापसी के बाद सभी निर्विरोध निर्वाचित माने गए हैं. लेकिन सभी को प्रमाण पत्र काउंटिंग के दिन दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें