बिहार पंचायत चुनाव: EC की नई व्यवस्था, बदल जाएगा मुखिया और सरपंच नामांकन का तरीका
- बिहार में पंचायत चुनाव की तिथि का ऐलान हो चूका है. 24 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव आयोग पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की नई व्यवस्था शुरू की है. इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवार ऑनलाइन भी नामांकन कर सकते हैं. जिसके बाद नामांकन की एक कॉपी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर देनी होगी.
पटना. बिहार पंचायत चुनाव की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में हो चुकी है. बिहार में पंचायत चुनाव ग्यारह चरणों में आयोजित किये जायेंगे. 24 अगस्त को सरकार अधिसूचना व आचार संहिता लागू कर चुकी है. इस बार निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की नई प्रिक्रिया शुरू की है. निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन नामांकन की भी व्यवस्था की है. ऑनलाइन नामांकन करने के बाद प्रत्याशी को नामांकन की कॉपी निर्वाची अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर देनी होगी. जिसके बाद आसानी से प्रत्याशी का नामांकन हो सकेगा.
बिहार में मुखिया, सरपंच और बीडीसी के पदों पर चुनाव होने हैं. जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों के नामांकन के लिए व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है. पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके लिए प्रत्याशी नामांकन में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेजों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन ने नामांकन की व्यवस्था को बहतरीन बनाने के लिए आलग-अलग पदों के लिए अलग से नामांकन काउंटर बनाये हैं. ताकि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इन नामांकन काउंटर्स पर रिटर्निंग ऑफिसर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी.
नीतीश मैंटेनेंस ठेकेदारी से भड़के, बोले- सड़क, पुल और मकान विभाग खुद रिपेयर करे
इस बार बिहार में पंचायत चुनावों को ग्यारह चरणों में आयोजित किया जा रहा है. बिहार में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ से भयावह हालात बने हुए हैं. इस लिए ऐसे इलाकों में अंतिम चरणों में चुनाव कराये जायेंगे. निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी जिलों में अधिकारीयों को कोरोना नियमों के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. मतदान स्थलों पर सामाजिक दूरी के साथ हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
अन्य खबरें
बिहार पंचायत चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट ने इन 14 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, फुल डिटेल्स
बिहार कांग्रेस MLA की बॉलीवुड एक्ट्रेस बेटी के फोटो ने इंटरनेट पर लगाई आग, वायरल
मुजफ्फरपुर के सस्पेंड DTO के पटना में बैंक लॉकर की तलाशी, लाखों का सोना-चांदी बरामद
रक्षा बंधन पर बच्ची जन्म देने वाली 12 साल की बेटी को परिवार ने निकाला, रेप भाई ने किया था