बिहार पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की तैयारी में EC, जीत के बाद ई-सर्टिफिकेट

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 9:29 PM IST
  • बिहार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा दी जा सकती है. नतीजे घोषित होने बाद जीतने वाले उम्मीदवार के नाम ई-सर्टिफिकेट जारी होगा. राज्य निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को लाने का विचार कर रहा है.
बिहार पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा दे सकता है.

पटना. आगामी बिहार पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा सकता है. नतीजे घोषित होने बाद जीतने वाले उम्मीदवार के नाम ई-सर्टिफिकेट जारी होगा. राज्य निर्वाचन आयोग आगामी पंचायत चुनाव के लिए इस प्रक्रिया को लाने का विचार कर रहा है. राज्य निवार्चन अधिकारी ने कहा कि इसमें ऑफलाइन नामांकन और ऑनलाइन नोमिशेन का प्रस्ताव है. ऐसा कोरोना के बचाव को देखते हुए किया जाने की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, बिहार पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रकिया में ऑनलाइन सुविधा लाने पर बात चल रही है. ऑनलाइन नोमिनशन के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाना होगा और ऑनलाइन पैसा जमा करना होगा. जिसके बाद तय समय पर आरओ ऑफिस जाना होगा. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया था. 

पटना:10 जनवरी को JDU राज्य कार्यकारिणी-परिषद की संयुक्त बैठक, CM नीतीश होंगे शामिल

एसईसी के अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को आसानी हो इसके लिए पूरी वोटर्स लिस्ट को डिजिटल किया जा रहा है.मतदाताओं की अपडेट लिस्ट ऑनलाइन होगी. मतदाता इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अलग-अलग एप से अपना नाम भी खोज पाएंगे. इसके अलावा बिहार पंचायत चुनाव में एक और प्रस्ताव पर किया जा रहा है कि नतीजे घोषित होने के बाद जीतने वाले उम्मीदवार को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

पटना: शिक्षा विभाग ने की फर्जीवाड़ा रोकने की तैयारी, मुखिया की मनमानी नहीं चलेगी

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों ने कहा ईवीएम से बिहार पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. इस प्रस्ताव पर बिहार सरकार की मंजूरी का इंतजार हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयोग अगले महीने बिहार पंचायत चुनाव का पूरा कार्यक्रम सरकार को भेजेगा. माना जा रहा है कि बिहार पंचायत अप्रैल-मई में होंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें