पटना वाले खान सर बोले- 5 हजार में खस्सी और 1 हजार में बिक रहा इंसान
- पटना वाले खान सर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खान सर बिहार पंचायत चुनाव में अपने दोस्त का प्रचार करते दिख रहे हैं. जिसमें वो मजकिया अंदाज में कह रहे हैं कि खस्सी 5000 में बिकता है तो इंसान एक हजार में बिक रहा है. इस वीडियो को लेकर अब कई मजेदार कमेंट आ रहे हैं.

पटना. सोशल मीडिया में अपने पढ़ाने के अलग अंदाज से फेमस हुए खान सर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो पंचायत चुनाव को लेकर हो रहा है. इस चुनाव में खान सर अपने दोस्त के लिए वोट मांगने के लिए उसका प्रचार करते दिख रहे हैं. वीडियो में वो काफी मस्ती भरे मूड में दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही तेजी से उसमें कई मजेदार कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं.
खस्सी से इंसान की मजेदार अंदाज में की तुलना
खान सर का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो चुनाव में प्रचार के दौरान कह रहे हैं कि 5 हजार में एक खस्सी बिकता है और तो इंसान 1 हजार में कैसे बिक जा रहा है. आप इन लोगों से पैसा भी लीजिए और वोट भी मत दीजिए.
पटना: पूर्व मंत्री विणा शाही के मैनेजर व चालक ने रची साजिश, 41लाख लूटे
शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़िए
खान सर वीडियो में अपने दोस्त व गणित के टीचर विपिन का प्रचार कर रहे हैं. विपन हाजीपुर के सरदेई बुजुर्ग सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इस सीट में प्रचार के लिए ओपन रूफ गाड़ी में प्रचार के दौरान खान सर पहुंचे. खान सर के आते ही पूरे इलाके में बड़ी संख्या में खान सर से मिलने और देखने युवा पहुंचे गए. इस दौरान युवा को संबोधित करते हुए खान सर कह रहे हैं कि आप लोग शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़िए.
पटना : फीस मांगने पर प्रिंसिपल का दुपट्टा खींच बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज
बता दें कि सोशल मीडिया समेत इंटरनेट के कई प्लेटफॉर्म में खान सर के कई फॉलोअर्स हैं. उनके देसी अंदाज में पढ़ाने की तकनीक से कई युवा उनसे जुड़े हैं और उनके पढ़ाने के तकनीक को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा काफी पसंद करते हैं.
अन्य खबरें
राष्ट्रविरोधी भाषण देने के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को हाईकोर्ट से मिली बेल
दुबई बिजनेसमैन सूजर नांबियार संग सात फेरे लेंगी मौनी रॉय, 27 जनवरी को होगी शादी!
UP के पांच शहरों में 12665 एकड़ में बनेगी हाईटेक टाउनशिप, योगी सरकार ने मंजूरी दी
बहनोई आयुष शर्मा ने खोला राज, इस वजह से नहीं हो रही सलमान खान की शादी!