Bihar Panchayat Election 2021 Updates: बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, 10 जिलों में मतदान जारी
पटना. बिहार पंचायत चुनाव में 11 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में आज 24 सितंबर से वोटिंग शुरू ही गई है. बिहार पंचायच चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए कोविज प्रोटोकॉल का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और शाम 5 बजे तक मतदान खत्म होगा. पहले चरण में 11 लाख 48 हजार मतदाता वोट डालेंगे.
बिहार पंचायत चुनाव की पहले चरण का मतदान हुआ खत्म
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान समाप्त हो गया
जमुई: जिला परिवहन पदाधिकारी की मतदाताओं और मतदान अभिकर्ताओं से झड़प
जमुई के गोखुला फतेहपुर पंचायत में चौधरी टोला सामुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 48 पर जिला परिवहन पदाधिकारी की मतदाताओं और मतदान अभिकर्ताओं से झड़प हुई. जिसमें मतदाताओं ने डीटीओ पर दादागिरी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं के साथ मारपीट की तथा मतदान अभिकर्ता को हिरासत में लिया गया. साथ ही कहा कि अभिकर्ताओं व मतदाताओं के मोबाइल पानी में डुबोकर अपने साथ ले गए. इस घटना के बारे में डीटीओ अनुज ने आरोपों के निराधार बताया.
नवादा: अचार संहिता के उलंघन के आरोप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
नवादा के गोविंदपुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार को पुलिस ने मतदान के दौरान अरेस्ट कर लिया. ग्राम प्रधान प्रत्याशी पर आरोप लगा है कि उन्होंने मतदानकर्मियों के काम और मतदान में व्यवधान डाला है.
बिहार पंचायत चुनाव का इन प्रखंडों पर मतदान खत्म
बिहार पंचयात चुनाव के पहले चरण का मतदान कुछ प्रखंडों पर खत्म हो गया है. जिसमें काको, दावथ, नवादा में मतदान खत्म हो गया है. इसके साथ ही गोविंदपुर में भी वोटिंग का समय खत्म है, बाकी बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है.
मुंगेर के तारापुर में हंगामा, पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान मुंगेर के तारापुर प्रखंड के बूथ नंबर 8 और 9 पर काफी बवाल हुआ है. इस बवाल में उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं पुलिस ने इन उपद्रवियों पर जवाबी कार्रवाई की है. इससे पहले औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पथराव और गोली चली थी.
नवादा के गोविंदपुर में 59 प्रतिशत वोटिंग
बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में 3 बजे तक 59 फीसदी मतदान हुआ. यह मतदान प्रदेश के बाकी जिलों में सबसे अधिक है. क्योंकि इस प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग भी ईवीएम में तकनीकी के कारण देरी से शुरू हुई थी.
बिहार पंचायत चुनाव में 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान का 1 बजे तक का प्रतिशत आंकड़ा आया है. इस आंकड़ों के अनुसार जमुई में 36 प्रतिशत, अरवल में 33 प्रतिशत, गया में 38 प्रतिशत, कैमूर में 44 प्रतिशत, नवादा में 33 प्रतिशत, बांका में 36 प्रतिशत, रोहतास में 32 प्रतिशत, मुंगेर में 22 प्रतिशत, औरंगाबाद में 36 प्रतिशत और जहानाबाद में 45 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का 11 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी
बिहार के 10 जिलों में हो रहे पहले चरण के पंचायत चुनाव के जिलों का 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. जिसमें जमुई में 13 प्रतिशत, अरवल 19.5 प्रतिशत, गया 30 प्रतिशत, नवादा 21 प्रतिशत, बांका 16 प्रतिशत, रोहतास 18.5 प्रतिशत, कैमूर में 13 प्रतिशत और औरंगाबाद में 21 प्रतिशत, जहानाबाद 17.5 प्रतिशत और मुंगेर में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नवादा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान प्रतिशत जारी
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड में हो रहे बिहार पंचायत चुनाव की वोटिंग का सुबह 11:30 तक का प्रतिशत जारी कर दिया है. गोविंदपुर प्रखंड में 11:30 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें बकसोती गांव के 5 बूथों का आकड़ा जारी किया गया है.
जहानाबाद के काको प्रखंड में 17.46 प्रतिशत हुआ मतदान
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में बिहार पचंयात चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा. काको प्रखंड में सभी मतदान केंद्रों के 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 17.46 रहा है. जिसमें पुरुष 17.10 प्रतिशत और महिला 17.86 प्रतिशत है.
अरवल के बंशी मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वांइट पर फोटो क्लिक कराती युवती
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान में मतदाता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान महिलाएं काफी संख्या में वोटिंग के लिए आ रही हैं. इस दौरान अरवल के बंसी मतदान केंद्र पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर वोट डालने के बाद खड़े होकर फोटो भी क्लिक करा रहे हैं.
मुखिया प्रत्याशी के पति ने मतदान केंद्र पर चलाई थी गोली, 5 लोग गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसैनी गांव में मतदान केंद्र पर हुई बवाल के कारण मौके पर काफी फोर्स पहुंच गई है. वहीं इस घटना को लेकर डीएम ने कहा है कि मुखिया प्रत्याशी के पति पंकज यादव ने मतादन केंद्र पर हंगामा किया और बूथ लूटने की कोशिश की. इस मामले में 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के 9 बजे तक के आंकड़े जारी
बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के सुबह 9 बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार जहानाबाद में 10 प्रतिशत, औरंगाबाद में 12 प्रतिशत, मुंगेर 5 प्रतिशत, बांका 8 प्रतिशत, नवादा 8 प्रतिशत, कैमूर 10 प्रतिशत, गया 12 प्रतिशत और अरवल 9.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिसैनी गांव में मतदान के दौरान बवाल, गोली चलने से मतदान बंद
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में हो रही वोटिंग में औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसैनी गांव में मतदान के दौरान बवाल हो गया है. इस बवाल में पथराव के साथ ही गोली भी चली हैं इस कराण मतदान बंद हो गया है. ईंट लगने से कई लोग घायल भी हो गए हैं, वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. नवगढ़ पंचायत के बीसैनी गांव के बूथ नंबर 144 और 145 पर गोली चली है.
मुंगेर के तारापुर में फिर खराब हुई ईवीएम
मुंगेर के तारापार में एक बार फिर से ईवीएम मशीन खराब हो गई. तारापुर के दो बूथ 132 व 133 पर ईवीएम मशीन तकनीकी गड़बड़ी के कारण बंद हो रही हैं. इस वजह से मतदान केंद्रों पर वोटिंग में भी देरी हो रही है. बता दें कि मुंगेर के तारापुर प्रखंड में 10 पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है जिसमें 908 प्रतियाशियों का फैसला होना है. तारापुर में 110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 58,599 मतदाता वोटिंग करेंगे.
वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़
बिहार में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस चुनाव के लिए महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है और वह मतदान करने के लिए आ रही हैं. मतदान संख्या 7 पर वोट देने के महिलाओं की भीड़ लग गई है, वहीं बूथ संख्या 166 पर मतदान के लिए काफी भीड़ है.
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पर प्रशासन की कड़ी नजर
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन की कड़ी नजर है. इसलिए हर प्रखंड के बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही चुनाव अधिकारी भी बूथों का जायजा ले रहे हैं.
औरंगाबाद के सदर प्रखंड में मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण को वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई है. औरंगाबाद के सदर प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. मतदान के लिए आए सुबह से ही महिला व पुरुष लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस वोटिंग के लिए महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिख रहा है.
EVM खराब होने से एक काफी देर बाद शुरू हुआ मतदान
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में कई मतदान केंद्रों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें आ रही हैं. सलथुआ पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 6 पर एवीएम खराब होने से एक घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ है. इसके साथ ही संझौली प्रखंड अंतर्गत चैता बहोरी बूथ संख्या 12 एवं 13 में बायोमेट्रिक में गड़बड़ी के चलते मतदान रुक गया है. इसके साथ ही नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड में कई जगह ईवीएम खराब होने और बॉयोमेट्रिक में गड़बड़ी की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ है. ईवीएम की खराबी को लेकर मतदान करने आ रहे लोगों में काफी आक्रोश है.
नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र सरकंडा में शांतिपूर्ण ढंग से हो रही वोटिंग
नवादा जिला और गोविंदपुर प्रखंड का सबसे दुर्गम, दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र सरकंडा में भी बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति है.
बिहार के इन 10 जिलों के 24 प्रखंडों में हो रहा है मतदान
बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है. जिसमें रोहतास(सासाराम) जिले के दावथ और संझौली प्रखंड में वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही कैमुर(भभुआ) जिले के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड में, नवादा जिले के गोविन्दपुर प्रखंड में, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड में, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड में, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में, जमुई जिले के सिकन्दरा प्रखंड में, बांका जिले के धोरैया प्रखंड में मतदान हो रहा है.
बिहार पंचायत चुनाव में कई बूथों पर EVM खराब
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में हो रही वोटिंग में कई जगह से ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं. बिहार के जहानाबाद में बूथ संख्या 88, 89 और सिकंदरा के बूथ संख्या 46, 53 पर EVM खराब है. इस बात को लेकर मतदाता काफी परेशान हैं. वहीं रोहतास में EVM में गड़बड़ी से मतदान में देरी हुई है. यह मामला रोहतास जिले के संझौली के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है और वहीं उदयपुर के बूथ संख्या 61 पर भी EVM खराब की शिकायत मिली है.
गया में कोरोना को भूलकर वोटिंग के लिए लाइन में लगे लोग
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए गया के बेलागंज में मतदान हो रहा है. इस मतदान के लिए मतदाता लाइन में लगे हुए हैं. इन मतदाताओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये लोग कोरोना के संक्रमण को भूल गए हैं और दो गज की दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं.
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में आज 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड में मतदान शुरू हुआ है. यह मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 5 बजे तक मतदान होना है.
अन्य खबरें
Bihar Budget 2021 Live Updates: वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया अपना पहल बजट
Bihar Corona Vaccination LIVE: कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू, जानें डीटेल्स
IMA Strike LIVE: बिहार, UP, MP, राजस्थान और झारखंड के डॉक्टर्स आज हड़ताल पर
24 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल