बिहार पंचायत चुनाव 2021: निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद बने 400 प्रतिबंधित क्षेत्र में बूथ, जांच शुरू
- बिहार पंचायत चुनाव 2021 में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में 400 मतदान केंद्र बनाए गए. जिसकी शिकयत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इसकी जांच के आदेश दे दिए है. साथ ही इसकी रिपोर्ट जल्द आयोग भेजने के लिए भी कहा है.
_1615000319681_1615000329964.jpg)
पटना. चुनाव आयोग ने जिस चीज के लिए रोक लगाई उसी का बिना ध्यान में रखे प्रतिबंधित क्षेत्रों में बूथ बना दिए गए. ऐसा भी नहीं है कि एक या दो बुथ बनाए गए हो. प्रतिबंधित क्षेत्रों में कुल 400 बूथ बना दिया गया है. जिसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को मिली शिकायतों से हुई. इस मामले की जानकारी होने के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इसकी जांच के आदेश दिए है. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी आयोग को भेजने के लिए कहा है.
आपको बता दे कि बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव 2021 होने वाला है. जिसको लेकर आयोग और प्रशासन ने तैयारियां भी तेज कर दी है. वही आयोग ने शुरू में ही यह निर्देश दिया था कि मुखिया के घर से 100 मीटर के अंदर किसी भी धार्मिक स्थल, थाना, स्कूल या सार्वजनिक स्थल को मतदान केंद्र नहीं बनाया जाय. आयोग के इस निर्देश के बावजूद भी कई जिलों ऐसे 400 बूथों को बना दिया गया है. वही इसे लेकर आयोग को शिकायतें भी मिल रही है.
बिहार: महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, कोरोना टीकाकरण की होगी विशेष व्यवस्था
आयोग को मिलने वाली शिकायतों की संख्या 400 तक पहुच गई है. जिसके बाद आयोग ने शिकायतों के आधार पर उन बूथों का अनुमोदन रोक दिया है जहां से ये शिकायतें आई है. साथ ही इसके जांच के निर्देश दिए है. वही राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने कहा है कि सभी जिलों से प्राप्त बूथों के गठन के प्रस्ताव को प्राप्त कर उसकी समीक्षा की जा रही है. साथ ही बताया यह भी बताया कि प्रतिबंधित बूथों का गठन नहीं किया जा सकता है.
शिक्षा मंत्री बोले- BEd के छात्रों को दिया जा सकता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन
अन्य खबरें
बिहार पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान जल्द, मतदान केंद्रों और बूथ की तैयारी पूरी
बिहार पंचायत चुनाव: 10 चरणों में होंगे इलेक्शन, जानें आपके इलाके में कब होगी वोटिंग
निर्वाचन आयोग ने दिया निर्देश- बिहार पंचायत चुनाव मतदान के दूसरे दिन हो मतगणना
पंचायती राज विभाग का निर्देश- घर में टॉयलेट नहीं तो बिहार पंचायत चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं