बिहार पंचायत चुनाव: सहनी की VIP की श्रुतिश्री ने तेजस्वी के विधायक की बेटी को हराया
- बिहार पंचायत चुनाव में फतुहा के प्रखंड प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव के विधायक डा. रामानंद यादव की पुत्री राधा कुमारी को बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी की एक महिला नेता श्रुतिश्री ने हरा दिया है.
पटना. पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में बिहार पंचयात चुनाव में फतुहा के प्रखंड प्रमुख चुनाव का रिजल्ट आया. इस चुनाव में स्थानीय राजद विधायक डा. रामानंद यादव की पुत्री राधा कुमारी और बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी की एक महिला नेता राधा कुमारी हुआ. इस चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव के विधायक की बेटी राधा कुमारी को सहनी की वीआईपी पार्टी की महिला नेता श्रुतिश्री ने हरा दिया है. फतुहा के प्रखंड प्रमुख चुनाव में वीआईपी की श्रुतिश्री को 9 वोट मिले और राधा कुमारी को 8 वोट मिले और इस तरह से राजद विधायक की बेटी एक वोट से हार गई. वहीं वीआईपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह जीत एक सुयोग्य उम्मीदवार के साथ महिला सशक्तिकरण की भी जीत है.
बिहार में पंचायत चुनाव में एक से एक रोचक कहानी सामने आ रही है क्योंकि जिस तरह से राजद विधायक की बेटी को हार मिली है उससे लगता है कि लोग मौजूदा विधायक से भी नाराज हो सकते हैं. बिहार पंचायत चुनाव में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है किसी विधायक की बेटी को हार मिली है क्योंकि इस चुनाव में मंत्री तक के स्वजनों को भी हार मिली है.
बिहार पंचायत चुनाव: CPI-ML विधायक मनोज की पत्नी भोजपुर जिला परिषद चुनाव हारी
वहीं साल 2021 के बिहार पंचायत चुनाव में एक आम महिला ने विधायक की पत्नी को हराया था. बता दें कि यह मामला भोजपुर के चरपोखरी ब्लॉक का जहां पर एक आम महिला ने CPI-ML के विधायक मनोज मंजिला की पत्नी शीला देवी को हराया था. विधायक की पत्नी को हराने वाली महिला आरती देवी की सभी ने तारीफ की थी. हैरानी वाली बात तो ये थी कि इस विधायक के क्षेत्र से ही इनकी पत्नी जिला पंचायत परिषद का चुनाव नहीं जीत पाईं थी.
अन्य खबरें
Gold Silver rate: 2 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के बढ़े दाम
पटना जंक्शन पर 3 मिनट से ज्यादा रुके तो देना होगा जुर्माना, ऐसे मिलेगी फ्री पार्किंग
पटना साहिब में इस शख्स ने दान किए 1300 हीरे, 5 फीट सोने का हार और सोने का पंलग
पटना के युवक ने कैसे दिल्ली की नाबालिग को तस्करों से बचाया, पढ़े यहां