बिहार में वोट नहीं देने पर युवकों को तालिबानी सजा, थूक चटवाने का Video वायरल
- बिहार में पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर महादलित युवकों के साथ मारपीट और जमीन पर थूक चटवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. दलित युवकों के साथ मारपीट और थूक चटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुखिया प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पटना. औरंगाबाद के अंबा थाना के डुमरी पंचायत में भुईया बिगहा के दो महादलित समुदाय के दो युवकों से उठक बैठक और जमीन पर थूक कर चटवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया गया गई. जिसे मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार का नाम सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलवंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो में पंचायत मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार दिखाई दे रहे है. जो जबरन युवाओं से उठक-बैठक करवा रहे है. इस दौरान वह युवकों पर लात तानते भी नजर आ रहे है. वीडियो में दिख रहे अनिल कुमार भुईया और मंजीत भुईया के रूप में हुई है. जिसमें से मंजीत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. वहीं मुखिया प्रत्याशी का कहना है कि युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि काउंटिंग के दिन से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है.
बिहार में वोट नहीं देने पर युवकों को दी तालिबानी सजा, जमीन पर थूक चटवाया, देंखे वीडियो#ViralVideo pic.twitter.com/1nsTHf4kBz
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 12, 2021
पटना में फिर शुरू हुआ कोरोना विस्फोट, एक परिवार के 7 मेंबर समेत 13 पॉजिटिव
इसके अलावा युवकों को जमीन पर थूक चटवाने के साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुखिया प्रत्याशी युवकों के साथ मारपीट के साथ ही गाली-गलौज करते हुए भी दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही उसमें 10 हजार रुपए की शराब पी जाने का भी आरोप भी लगा रहे है.
इसके साथ ही वह महादलितों के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे है. इतना ही नहीं उठक-बैठक के दौरान पैर सटाकर करने के लिर भी कहा गया. युवकों ने अपने साथ हो रहे मारपीट का बचाव भी किया लेकिन उनकी मदद किसी ने नहीं की. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
पटना में फिर शुरू हुआ कोरोना विस्फोट, एक परिवार के 7 मेंबर समेत 13 पॉजिटिव
पटना: ट्रैक्टर और ट्रेन के बीच भीषड़ टक्कर, रेलगाड़ी की चार बोगी पटरी से उतरी
बहू के स्वागत के लिए पटना पहुंची राबड़ी देवी, सोमवार को पत्नी संग पहुचेंगे तेजस्वी
प्लास्टिक मुक्त बनाने को पटना नगर निगम ने कसी कमर, ग्राहक बन दुकानों पर मारेगी छापा