बिहार पंचायत चुनाव: कितने रुपए में दर्ज कर पाएंगे उम्मीदवार नामांकन, जानें डिटेल
- बिहार पंचायत चुनाव तारीखों की घोषणा भी जल्द हो जायेगी. प्रत्याशियों को नामांक में कितना शुल्क चुकाना है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पंचायत और ग्राम कचहरी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है. जल्द तारीखों की घोषणा भी हो जायेगी. प्रत्याशियों को नामांक में कितना शुल्क चुकाना है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पंचायत और ग्राम कचहरी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद डीएम नामांकन की मांग, पर्चा वापसी और पर्चा चेकिंग का गाइडलाइन जारी करेगें.
प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क का भी निर्धारण कर दिया गया है. इसके अनुसार
ग्राम कचहरी पंच प्रत्याशी का नामांकन शुल्क - 250 रुपये
पंचायत सदस्य प्रत्याशी का नामांकन शुल्क - 250 रुपये
ग्राम कचहरी पंच महिला प्रत्याशी का नामांकन शुल्क- 125
ग्राम कचहरी पंच एससी,एसटी प्रत्याशी का नामांकन शुल्क- 125 रूपए
ग्राम कचहरी पंच पिछड़े वर्ग प्रत्याशी का नामांकन शुल्क- 125 रूपए
महात्मा गांधी सेतु पर दर्दनाक हादसा, पटना के दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, मौत
मुखिया प्रत्याशी का नामांकन शुल्क - 1000
कचहरी सरपंच प्रत्याशी नामांकन शुल्क- 1000 रुपये
मुखिया महिला प्रत्याशी का नामांकन शुल्क- 500 रूपए
मुखिया एससी,एसटी प्रत्याशी का नामांकन शुल्क- 500 रूपए
मुखिया पिछड़े वर्ग प्रत्याशी का नामांकन शुल्क- 500 रूपए
जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी नामांकन शुल्क- 2000 रुपये
जिला परिषद सदस्य महिला प्रत्याशी नामांकन शुल्क- 2000 रुपये
जिला परिषद सदस्य एससी,एसटी प्रत्याशी नामांकन शुल्क- 2000 रुपये
जिला परिषद सदस्य पिछड़े वर्ग प्रत्याशी नामांकन शुल्क- 2000 रुपये
पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी का 1000 रुपये) नामांकन शुल्क के रूप में देने होंगे.
बिहार सरकार की नई पहल, जन्म से हृदय रोग वालों का मुफ्त में होगा इलाज
आयोग ने डीएम को कहा है कि नामांकन की अंतिम तिथि के बाद नामांकन पत्रों की जांच में तीन दिनों का अंतर नहीं होना चाहिए. नामांकन पत्रों की जांच एक या एक से अधिक तिथियों को की जा सकती है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी की तिथि अधिकतम दो दिन हो सकती है. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया जायेगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी.
अन्य खबरें
शराबबंदी के बावजूद मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से हुई दो युवकों की मौत, छह गंभीर
सीएम नीतीश का ऐलान, जल्द होगी बिहार पुलिस में 10 हजार महिला कांस्टेबल की भर्ती
कभी आई तेजी तो कभी पटना सर्राफा बाजार में लगा कीमतों पर ब्रेक