लाइव ब्लॉग

Bihar Panchayat Election Live: बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, 34 जिलों में हो रहा है मतदान

Ankul Kaushik, Last updated: 29/09/2021 09:38 PM IST
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 9,886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. इस चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

29/09/2021 04:39 PM IST

आरा में पोलिंग बूथ पर मारपीट व फायरिंग, कई लोग घायल

आरा जिले के तिलाठ के बूथ संख्या 112, 114 पर वोटिंग के दौरान मारपीट व फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां पर दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में मारपीट व फायरिंग हुई है और इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

29/09/2021 04:26 PM IST

मुंगेर के टेटिया बम्बर के बूथ पर फायरिंग, दो जख्मी

मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित टेटिया बम्बर के बूथ पर हंगामा हो गया है. इस हंगामें में छोटकी खदुई केंद्र संख्या 2 पर फायरिंग हुई है इसके साथ ही पथराव हुआ है. यहां पर इस दौरान फायरिंग में दो लोग जख्मी हो गए हैं.

29/09/2021 04:09 PM IST

बक्सर में दोपहर 3 बजे तक 42 प्रतिशत वोटिंग

बिहार पंचायत चुनाव के लिए हो रही दूसरे चरण की वोटिंग में बक्सर में दोपहर 3 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान हुआ है. बक्सर के प्रखंड राजपुर के 19 पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है 3 बजे तक 43.5 प्रतिशत पुरुष और 40.5 प्रतिशत महिला वोटर्स ने मतदान किया है.

29/09/2021 03:41 PM IST

धांधली का आरोप के चलते ग्रामीणों ने चुनाव रद्द कराने की रखी मांग

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान में चुनाव रद्द कराने की मांग भी रखी गई है. यह मामला गया के गरारू प्रखण्ड के कनौसी पंचायत के भीमपुर बूथ नंबर 25 का है यहां पर ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द कराने की मांग की है.

29/09/2021 03:02 PM IST

बिहार के इन जिलों का 1 बजे तक का वोट प्रतिशत हुआ जारी

बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का कई जिलों का 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी हो गया है. जिसमें नालंदा में 33 प्रतिशत, नवादा में 46 प्रतिशत, बांका में 29 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 26 प्रतिशत, गया में 45 प्रतिशत, पटना में 38 प्रतिशत, रोहतास में 30 प्रतिशत, भोजपुर में 28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

29/09/2021 02:47 PM IST

छपरा के मांझी प्रखंड में 1 बजे तक 26.4 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में बिहार पंचायत चुनाव में काफी कम मतदान होता दिखा है. छपरा के मांझी प्रखंड में 1 बजे तक 26.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां पर 341 मतदान केंद्रों में से 104 मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन के साथ वोटिंग हो रही है.

29/09/2021 02:15 PM IST

बोगस वोटिंग रोकने गए एएसआई की स्थानीय लोगों ने की पिटाई

बिहार पंचायत चुनाव के दौरान मोतिहारी के फेनहारा प्रखंड के बूथ संख्या 46 पर स्थानीय लोगों ने बोगस वोटिंग रोकने गए एएसआई अजय कुमार की पिटाई की है. यह पूरा मामला मोतिहारी के फेनहारा प्रखंड के मध्य विद्यालय रुपौलिया का है.

29/09/2021 02:12 PM IST

पालीगंज में मतदान केंद्र पर झड़प और मारपीट

बिहार पंचायत चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर मारपीट की खबरे आई हैं. वहीं पालीगंज के रुपापूर मतदान केंद्र संख्या 306 और 307 पर दो पक्षों के बीच झड़प और मारपीट हुई है.

29/09/2021 02:06 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव के 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी

दूसरे चरण में हो रहे बिहार पंचयात चुनाव के 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत के आंकड़े आ गए हैं. जिसमें पूर्णिया जिले में 1 बजे तक 31.8 प्रतिशत और सुपौल जिले में 1 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ है.

29/09/2021 12:42 PM IST

आरा में वोटिंग के दौरान युवक की मौत

बिहार पंचायत चुनाव के दौरान हो रहे मतदान के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है.आरा जिले के लहठान पंचायत के पिटरों गांव में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

29/09/2021 12:35 PM IST

अररिया व सुपौल के 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी हो गया है. जिसमे सुपौल में 20 प्रतिशत व अररिया में 12 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इसके साथ ही सारण के मांझी में 11 बजे तक 17 प्रतिशत, पूर्णिया में 11 बजे तक 16. 5 प्रतिशत व कटिहार में 22 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

29/09/2021 11:57 AM IST

बक्सर जिले 11 बजे तक का मतदान जारी

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बक्सर जिले के राजपुरा प्रखंड में वोटिंग हो रही है. इस प्रखंड के 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी हो गया है, जिसमें 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. जहां पर 17 प्रतिशत पुरुषों ने तो 21 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है. इसके साथ ही सुबह 11 बजे तक घोषी प्रखंड में 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 10.12 प्रतिशत पुरुषों ने व 20.43 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है.

29/09/2021 11:35 AM IST

पालीगंज प्रखंड में हुआ 20 प्रतिशत मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पालीगंज प्रखंड में दोपहर 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस चुनाव में बायोमैट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे पहली बार मतदाताओं की पहचान की जा सके. पालीगंज जिले में 334 मतदान केंद्र हैं और सभी जगहों पर बायोमैट्रिक सिस्टम लगाया गया है. वहीं 114 जगहों पर बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

29/09/2021 10:49 AM IST

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का कुछ जिलों का 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी हो गया है. जिसमें बक्सर में 5 प्रतिशत, पटना में 13 प्रतिशत, गया में 12 प्रतिशत, भोजपुर में 7 प्रतिशत, रोहतास में 11 प्रतिशत, नालंदा में 10 प्रतिशत, नवादा में 7 प्रतिशत, जमुई में 4 प्रतिशत, भागलपुर में 6 प्रतिशत, बांका में 5 प्रतिशत और सुपौल में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है.

29/09/2021 10:43 AM IST

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में इन जिलों के प्रखंड में हो रही है वोटिंग

 

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों पर मतदान हो रहा है. जिसमें पटना (पालीगंज), बक्सर (राजपुर), नालंदा (थारथरी), भोजपुर (पीरो), जहानाबाद (घोसी), अरवल (अरवल), सारण (मांझी), सीवान (सीवान सदर), गोपालगंज (विजयपुर), वैशाली (हाजीपुर) रोहतास (रोहतास), कैमूर (दुर्गावती), गया (टेकरी), नवादा (कवाकोल), औरंगाबाद (नबीनगर), मुजफ्फरपुर (मदवान), पूर्वी चंपारण (मधुबन, फेनहारा, तेतरिया), पश्चिम चंपारण (चनपटिया), सीतामढ़ी (चौरौत, नानपुर), दरभंगा (बेनीपुर, अलीनगर), मधुबनी (पंडोल, रहिका), समस्तीपुर (ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर), सुपौल (प्रतापगंज), सहरसा (कहरा), मधेपुरा (मधेपुरा), पूर्णियास (बनमंकी), कटिहार (कुरसेला, कटिहार, हसनगंज, दंडखोरा), अररिया (भरगामा), बेगूसराय (भगवानपुर), खगड़िया (जिला पीआरडी-17 एवं 18), मुंगेर (तेतियाबंबर), जमुई (ई. अलीगंज), भागलपुर (जगदीशपुर) और बांका (बांका) शामिल हैं.

29/09/2021 10:39 AM IST

नक्सल प्रभावित गांवों में मतदान के लिए लगी कतारें

बिहार पंचायत चुनाव के लिए नक्सल प्रभावित पहाड़ी गांव में भी वोटिंग के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस दौरान कई गावों की महिलाओं ने मतदान केद्रं पर आकर मतदान किया है. वहीं सासाराम के रोहतास व नौहट्टा में 10 बजे तक बीस प्रतिशत मतदान हुआ है.

29/09/2021 10:25 AM IST

प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलने से हंगामा, मतदान कराया ठप

बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मधेपुरा जिले के मधुवन मतदान केंद्र पर आक्रोशित लोगों ने मतदान ठप करा दिया है. जिला परिषद प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए मतदान ठप करा दिया है. इस हंगामे की वजह से मधुवन बूथ संख्या 110, 111 पर मतदान ठप है.

29/09/2021 10:22 AM IST

2 मुखिया प्रत्याशियों में भिड़ंत, पुलिस मौके पर पहुंची

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान में आरा जिले के पिरो प्रखंड में 2 मुखिया प्रत्याशियों में भिड़ंत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया है. यह घटना राजकीय मध्य स्कूल के बूथ नंबर 112, 114 की बताई जा रही है.

29/09/2021 10:19 AM IST

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का अभी तक का मतदान प्रतिशत जारी

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हो रही वोटिंग का कई जिलों से मतदान प्रतिशत भी आ गया है. जिसमें पूर्णिया में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत, अररिया में सुबह 8 बजे तक 4.5 प्रतिशत, सुबह 9 बजे तक 6.5 प्रतिशत, 10 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं सुपौल के

प्रतापगंज में सुबह 10 बजे तक 9 प्रतिशत और कौवाकोल प्रखंड में 9 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हुआ.

29/09/2021 10:11 AM IST

नक्सल प्रभावित टेटिया बंबर प्रखंड में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं

टेटिया बंबर प्रखंड में वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं

बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में हो रही वोटिंग में मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित टेटिया बंबर प्रखंड में भी शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. इस दौरान टेटिया बंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय देवघरा में वोटिंग के लिए कतार में महिलाएं खड़ी हैं.

29/09/2021 10:06 AM IST

बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं की लगी भीड़

वोटिंग के लिए मतदाताओं की लगी भीड़

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं की काफी भीड़ लगी हुई है. कटिहार सदर प्रखंड के बूथ नम्बर 9,10 व 11 पर मतदाताओं की भीड़ लग गई है.

29/09/2021 10:03 AM IST

ईवीएम में खराबी से मतदाता परेशान

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हो रही वोटिंग के दौरान मुजफ्फरपुर के मरवण बूथ संख्या 167, आरा जिले की बूथ संख्या 111 पर ईवीएम में खराबी हुई. इस वजह से कई मतदाता वापस लौट गए हैं और मतादान में भी परेशानी हो रही है. यह मामला तिलाठ पंचायत के मोहन टोला गांव का है.

29/09/2021 10:00 AM IST

EVM खराब होने से रुका मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी ईवीएम मशीन खराब होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पालीगंज में EVM खराब होने से मतदान रुक गया है जो रानीपुर मतदान केंद्र के बूथ 112 का मामला है. इसके साथ ही बूथ संख्या 115, 116 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें सामने आई हैं.

29/09/2021 09:57 AM IST

खगड़िया परबत्ता प्रखंड के लिए वोटिंग शुरू

खगड़िया के 12 पंचायतों के कई पदों के लिए वोटिंग जारी है. इस वोटिंग के लिए 187 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है और सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है.

29/09/2021 09:55 AM IST

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. दूसरे चरण का मतदान 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 9,886 मतदान केंद्रों पर होना है. 

अन्य खबरें