बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में शुक्रवार को मतदान

Indrajeet kumar, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 9:24 PM IST
  • बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा. तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर EVM, बैलट पेपर और बैलट बॉक्स भेज दिया है.
बिहार पंचायत चुनाव (फाइल फोटो)

पटना. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा. तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. मतदान के एक दिन पहले सभी प्रत्याशी अपने अपने पंचायती क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद एक दिन पहले मतदानकर्मियों को EVM, बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स के साथ मतदाता केंद्रों पर भेज दिया गया है. साथ ही सभी कर्मचारी अपने अपने अपने बूथों पर पहुंच गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीसरे चरण के चुनावी क्षेत्रों में मतदान के लिए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा.

तीसरे चरण के चुनाव में 10,529 मतदान केंद्रों का गठन 6646 भवनों में किया गया है. इस चरण में 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदात समेत कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें पंचायत के सदस्य के लिए 10240, पंच के लिए 10,240, मुखिया के लिए 753, पंचायत सदस्य के लिए 10240, पंच के लिए 10,240, मुखिया के लिए 753, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034, सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 सीटों के लिए उपचुनाव होगा.

बिहार विधानसभा उपचुनाव: प्रत्याशियों को देना होगा आयोग को चुनावी सभा में आने वालों का डेटा

तीसरे चरण के चुनाव में कुल 81,616 उमीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1252 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने वाले हैं. बता दें कि इस चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वही 186 पद खाली रह गए हैं. इन 186 पदों पर कोई नामांकन नहीं किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें