पंचायत चुनाव 2021: एक पद पर दो प्रत्याशियों को समान वोट, जीत का दावेदार कौन?

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 2:19 PM IST
  • चुनाव आयोग ने बताया है कि अगर एक पद पर 2 प्रत्याशियों को समान वोट मिलेंगे तो हार जीत का निर्णय लॉटरी से लिया जाएगा.
20 सितंबर से शुरू होंगे बिहार पंचायत चुनाव

पटना: बिहार पंचायत चुनाव का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. हाल फिलहाल में चुनाव आयोग से एक बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल कई बार पूछा गया है और आखिरकार चुनाव आयोग ने इसका समाधान भी निकाल लिया है. दरअसल हाल ही में चुनाव आयोग के पास एक सवाल पूछा गया था कि अगर एक पद पर 2 प्रत्याशियों को सामान वोट मिलते हैं तो हार जीत का निर्णय कैसा होगा? इसके जवाब में चुनाव आयोग ने बताया है कि अगर एक पद पर 2 प्रत्याशियों को समान वोट मिलेंगे तो हार जीत का निर्णय लॉटरी से किया जाएगा?

जानकारी के मुताबिक अगर एक पद पर दो प्रत्याशियों को समान वोट मिलते हैं, तो लॉटरी का सहारा लेकर हार जीत का निर्णय लिया जाएगा. जिस भी प्रत्याशी का नाम लॉटरी में आएगा उसे 1 वोट माना जाएगा. जिससे वो प्रत्याशी चुनाव जीत जाएगा. गौरतलब है कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 11 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण 24 सितंबर, दूसरा चरण 29 सितंबर, तीसरा 8 अक्टूबर, चौथा चरण 20 अक्टूबर, पांचवां चरण 24 अक्टूबर, छठे चरण 3 नवंबर, सातवां चरण 15 नवंबर, आठवां चरण 24 नवंबर, नौवां चरण 29 नवंबर, दसवें चरण 8 दिसंबर और 11वें चरण के लिए 12 दिसंबर 2021 को मतदान होंगे.

जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- अब उन्हें लेना है फैसला

वहीं बिहार पंचायत चुनाव में इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर वोटिंग होनी है. इसमें मुखिया के 8,387 पद, सरपंच के 8,387 पद, वार्ड सदस्य के 1 लाख 14 हज़ार 667 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 11 हजार 491 पद, जिला परिषद सदस्य के 1161 और पंच के 1 लाख 14 हज़ार 667 पदों के लिए चुनाव होना है.

बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सबसे आखिर में मतदान कराया जाएगा. कैबिनट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया था कि पंचायत चुनाव पहले दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में कराए जाएंगे जबकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में चुनाव सबसे आखिर में कराए जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें