नीतीश कैबिनेट में फैसला, 11 चरणों मे होंगे बिहार पंचायत चुनाव, फुल डिटेल्स
- मुख्यमंत्री नितीश कुमार की कैबिनेट बैठक में बिहार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित कराये जायेंगे. आगामी 24 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही आचार संहिता भी लागू होगी.
पटना. मुख्यमंत्री नितीश कुमार की कैबिनेट बैठक में बिहार पंचायत चुनाव को लेकर तारिख का ऐलान किया गया है. नीतीश कैबिनेट में फैसला लिया गया है की बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित किये जायेंगे. आने वाली 24 अगस्त को सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी. जिन छेत्रों में चुनाव होंगे वहां 24 अगस्त से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. बिहार पंचायत चुनाव पहले चरण में 24 सितंबर से शुर होंगे. और 12 दिसंबर को आखरी चरण के चुनाव आयोजित होंगे.
नीतीश कुमार कैबिनेट बैठक में बिहार पंचायत को लेकर फैसला लिया गया है. कैबिनेट बैठक में पंचायत चुनाव की तारीख पर मुहर लग गई है. बिहार में कोरोना की महामारी की वजह से तारिख को लेकर फैसला नहीं हो पाया था. कैबिनेट में फैसला लिया गया है की आने वाली 24 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. और जिन छेत्रों में चुनाव होने हैं वहां पर अचार संहिता भी भी 24 अगस्त को ही लागू की जायेगी. 24 सितंबर को पहले, 29 सितंबर को दूसरे, 8 अक्टूबर को तीसरे, 20 अक्टूबर को चौथे, 24 अक्टूबर पांचवे, 3 नवंबर को छठे, 15 नवंबर को सातवे, 24 नवंबर को आठवे, 29 नवंबर को नौवे, 8 दिसंबर को दसवे व 12 दिसंबर को ग्यारहवे चरण के मतदान होंगे.
NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन क्लोज, 9 सितंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड
बिहार के मुख्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन किया जायेगा. पंचायत चुनावों को ग्यारह चरणों मेंं आयोजित कराया जायेगा. बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में सबसे अंतिम चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है. पंचायत चुनाव के लिए लिए सभी जिलों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गये हैं. पुलिस प्रशासन को चुनाव से पहले कानून व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.
अन्य खबरें
UPSC,BPSC मेंस की तैयारी के लिए लड़कियों को 1 लाख रुपए देगी बिहार की नीतीश सरकार
बिहार में किताब के लिए सवा करोड़ बच्चों के खातों में पैसे भेजेगी सरकार, फुल डिटेल
राज्यकर्मियों को बिहार नीतीश सरकार की सौगात, 28 फीसदी दिया जाएगा महंगाई भत्ता
Bihar flood: बिहार में भारी बारिश से स्थिति गंभीर, बाढ़ में डूबे सैंकड़ों गांव