बिहार पंचायत चुनाव: चुनावों में EVM से होगी वोटिंग, पंचायत विभाग ने दी मंजूरी

Smart News Team, Last updated: Sun, 17th Jan 2021, 4:30 PM IST
  • पहले विभाग ने ईवीएम से चुनाव करने पर सैद्धांतिक सहमति दी थी, लेकिन अब इसकी लिखित सूचना भी दी जा चुकी है.इसके लिए 15 हज़ार कंट्रोल यूनिट और 90 हज़ार बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि चुनाव के तीनों चरणों के लिए एक ही ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बिहार पंचायत चुनाव: चुनावों में EVM से होगी वोटिंग, पंचायत विभाग ने दी मंजूरी

पटना: 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव को ईवीएम के जरिए कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है. पंचायती विभाग ने ईवीएम से चुनाव कराने की सहमति दे दी है. विभाग ने इस बारे में आयोग को पत्र लिख कर बताया. चुनाव आयोग ने ईवीएम खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है.आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि पहले विभाग ने ईवीएम से चुनाव करने पर सैद्धांतिक सहमति दी थी, लेकिन अब इसकी लिखित सूचना भी दी जा चुकी है. यह पहली बार ऐसा है कि राज्य के त्रि-स्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत सभी छह पदों के लिए होने वाले चुनाव ईवीएम मशीन से ही कराए जाएंगे.

 इस बार राज्य में कुल नौ चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है. इसके लिए 15 हज़ार कंट्रोल यूनिट और 90 हज़ार बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि चुनाव के तीनों चरणों के लिए एक ही ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.चुनाव आयोग ने इस बात की खास तैयारी की है कि राज्य के किसी भी जिले में आचार संहिता ज़्यादा दिनों तक नही रहे. 

बिहार को मिलेगी जाम से राहत, 56 सड़कें होंगी चौड़ी, 120 से हटेगा अतिक्रमण

विभाग ने पूरे जिले में पंचायती चुनाव को एक ही चरण ने कराने का निर्णय लिया है. इस साल होने वाले चुनावों में पंचायतीराज व्यवस्था के तहत 2 लाख 58 हज़ार पदों के लिए ईवीएम मशीन के द्वारा चुनाव कराए जाएंगे. यह चुनाव अप्रैल व मई के बीच में होने की संभावना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें