पारस कैंप ने चिराग को LJP अध्यक्ष पद से हटाया, सूरजभान बुलाएंगे 5 दिन में मीटिंग

पटना. बिहार में रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा में चल रही उठक-पटक के बीच पशुपति पारस पासवान कैंप ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति के साथ चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए सूरजभान सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. नए एलजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह को निर्देश दिया गया है कि वे अगले पांच दिनों में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाएं.
दूसरी ओर, अपने ही बागी चाचा से पार्टी की कमान को लेकर लड़ रहे चिराग पासवान ने भी अपने समर्थन वाले नेताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक शुरू कर दी है. इस बैठक में चिराग पासवान खुद को लोजपा के अध्यक्ष पद पर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और पारस कैंप के खिलाफ अगली रणनीति तय करेंगे.
LJP में चिराग के तख्तापलट का अगला राउंड पटना में, दिल्ली से आ रहे पशुपति पारस
अन्य खबरें
चिराग पासवान कर रहे LJP कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग, बागियों पर होगा एक्शन ?
LJP में चिराग के तख्तापलट का अगला राउंड पटना में, दिल्ली से आ रहे पशुपति पारस
बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा पर बोले अजीत शर्मा- कोई MLA जदयू में नहीं जा रहा
बिहार अनलॉक 2: कर्फ्यू में छूट, दुकान-ऑफिस खोलने के समय में बदलाव, जानें डिटेल