पारस कैंप ने चिराग को LJP अध्यक्ष पद से हटाया, सूरजभान बुलाएंगे 5 दिन में मीटिंग

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 4:46 PM IST
एलजेपी के नए संसदीय दल के नेता पशुपति पारस के आवास पर हुई लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारस कैंप के नेताओं ने सर्वसम्मति के साथ चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है. दूसरी ओर पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने समर्थन के नेताओं संग वर्चुअल बैठक शुरू कर दी  है.  
पारस कैंप ने चिराग को लोजपा अध्यक्ष पद से हटाया, सूरजभान बुलाएंगे 5 दिन में मीटिंग

पटना. बिहार में रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा में चल रही उठक-पटक के बीच पशुपति पारस पासवान कैंप ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति के साथ चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए सूरजभान सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. नए एलजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह को निर्देश दिया गया है कि वे अगले पांच दिनों में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाएं. 

दूसरी ओर, अपने ही बागी चाचा से पार्टी की कमान को लेकर लड़ रहे चिराग पासवान ने भी अपने समर्थन वाले नेताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक शुरू कर दी है. इस बैठक में चिराग पासवान खुद को लोजपा के अध्यक्ष पद पर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और पारस कैंप के खिलाफ अगली रणनीति तय करेंगे.

LJP में चिराग के तख्तापलट का अगला राउंड पटना में, दिल्ली से आ रहे पशुपति पारस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें