पटना: 57 साल के CO की गर्लफ्रेंड का फिल्मी ड्रामा, यौन शोषण का आरोप लगाया, अरेस्ट
- पटना के बख्तियारपुर में 57 साल के सीओ की सरकारी गाड़ी को उसकी 26 साल की प्रेमिका ने आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद सीओ ने केस दर्ज कराया. युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं, गर्लफ्रेंड ने भी सीओ पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है.

पटना. पटना के बख्तियारपुर में रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े 57 साल के सीओ और उसकी 26 साल की प्रेमिका की प्रेम कहानी अब विवादों में आ गई है. शनिवार को अंचलाधिकारी (सीओ) की सरकारी गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसे सीओ ने पहले बताया था कि शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई. लेकिन जैसे ही गर्लफ्रेंड के तमाशे और मारपीट की वीडियो वायरल हुई जिसमें युवती सीओ को अपना पति कहती नजर आ रही थी तो सीओ ने युवती पर सरकारी गाड़ी को जलाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है. इधर लड़की ने सीओ पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह 4 साल से साथ में हैं इस दौरान सीओ शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करते थे और उसने गाड़ी में आग नहीं लगाई है.
बेतिया की रहने वाली युवती ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बेतिया में रघुवीर प्रसाद की सीओ के रूप में पोस्टिंग हुई थी. तब वह उन्हें पिता की नजरों से देखती थी. वे भी ऐसा ही व्यवहार करते थे. लेकिन एक दिन उन्होंने कमरे में बंद कर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. कहा कि वह उससे शादी करेंगे. इसके बाद संबंध बना लिया और यह सालों तक चलता रहा. वहीं गिरफ्तार होने के बाद युवती लगातार कहती नजर आ रही है कि सीओ को भी गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने हमारे साथ कई सालों तक यौन शोषण किया है.
पटना में बेखौफ मनचले, घर में घुसकर मां-बेटी के साथ छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
पटना के 'इश्कमिजाज' सीओ की 'रंगीन' करतूत! बीच सड़क पर कथित प्रेमिका ने फूंक दी थी सरकारी गाड़ी.'सफाई' देने गए 'साहब' तो लड़की ने उतार दी बची हुई इज्जत! खोल दी सारी पोल.रिपोर्ट परमानन्द pic.twitter.com/wLL39DIkh6
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 17, 2022
मामले की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. पुलिस अब उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जब उच्च अधिकारियों के आदेश उनके पास आ जाएंगे तो सीओ को भी गिरफ्तार किया जाएगा. सीओ का युवती पर आरोप लगाना और गर्लफ्रेंड कही जाने वाली युवती का सीओ पर, एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी है. पुलिस की जांच के बाद ही कौन झूठा है और सच्चा यह सामने आ पाएगा.
अन्य खबरें
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर कम समय में मिलेगा बढ़िया रिटर्न
यति नरसिंहानंद बोले- हमें भारत के संविधान पर भरोसा नहीं, ये हिंदुओं को खा जाएगा
वाराणसी : लग्न पर कोरोना का साया, कैंसिल हो सकते हैं हजारों शादियों के बुकिंग
इंदौर के बिल्डर की हवस भरी दुनिया, फार्म हाउस पर न्यूड पार्टियां, सेक्स टॉयज मिले