नीतीश कुमार के जनता दरबार में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, CM करेंगे बैठक, बढ़ सकती है सख्ती
- बिहार के पटना में मुखमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में शामिल हुए 6 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आज सब जगह की खबर लेकर कल आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद राज्य में नई पाबंदियां लग सकती हैं.
पटना. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देने शुरू कर दी है. बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ोतरी ही रही है. पटना में मुखमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में शामिल हुए 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जानकारी अनुसार जनता दरबार में कुल 186 लोग आए थे, जिनकी यहां पर भी जांच हुई तो 6 लोग पॉजिटिव निकले. सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी खुद दी. सीएम ने कहा कि बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए जल्द राज्य में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. कल यानी मंगलवार को ही राज्य सरकार इस पर निर्णय लेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे जनता दरबार में छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं, और यह बेहद दुखद बात है. पिछले साल जिस तरह तेजी से कोरोनावायरस बढ़ा था उसी तरीके से इस बार भी बढ़ रहा है. हम लोगों को बहुत ही अलर्ट रहना होगा और आज सब जगह की खबर लेकर कल आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में अब एक जो पाबंदियां लागू हैं वह 5 जनवरी तक हैं. इसके आगे क्या होना है इसपर 4 जनवरी को विचार किया जाएगा. नीतीश ने कहा कि लॉकडाउन या और ज्यादा पाबंदी पर विचार किया जाएगा.
Caste Census: CM नीतीश बोले- जातीय जनगणना मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के लिए BJP के जवाब का इंतजार
जीतन राम मांझी ने की जनता दरबार बंद करने की मांग
जनता दरबार में आए 6 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी जनता दरबार को बंद करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए. राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.
अन्य खबरें
दादी के अवैध संबंधों में अड़चन बन रही थी 3 साल की पोती, प्रेमी ने रेप के बाद की हत्या
अखिलेश यादव बोले- श्रीकृष्ण सपने में आकर कहते हैं, तुम्हारी सरकार बनने वाली है