सुशील मोदी ने कहा- लालू राबड़ी ने बिहार को बना दिया था आज का अफगानिस्तान
- भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन के समय बिहार आज का अफगानिस्तान बन गया था. उन्होंने ये हमला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर ट्वीट के जरिये किया है.

पटना: अफगानिस्तान में तालिबान शासन को लेकर देश की राजनीति में खूब हलचल हो रही है. कभी किसी नेता का बयान आता है कि 'अफगानिस्तान चले जाओ' तो कोई नेता देश की किसी पार्टी की तुलना तालिबान से कर देता है. इन सब के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन के समय बिहार आज का अफगानिस्तान बन गया था. उन्होंने ये हमला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर ट्वीट के जरिये किया है.
दरअसल, हाल ही में राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से कर दी थी इसके जवाब में भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू- राबड़ी के शासनकाल की तुलना आज के अफगानिस्तान से कर दी. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, " लालू प्रसाद ने अपने दौर में बिहार को आज के अफगानिस्तान जैसा ही बना दिया था. लालू के जेल जाने पर उनकी ' खड़ाऊँ सरकार ' चलाने वाले जगदानंद को राजद में छिपा तालिबान क्यों नहीं दिखा?"
पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दिया एक और झटका, वीणा देवी को बनाया LJP संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
उन्होंने आगे कहा कि , "लालू-राबड़ी के कुशासन में बंदूक के बल पर अपहरण उद्योग चला, 100 से ज्यादा नरसंहार हुए और महिलाएँ घर से निकलने में डरती थीं. शिक्षा चौपट थी. विकास ठप था. इसके अलावा सुशील मोदी ने जगदानंद सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, "राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं इसलिए वे हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) से कर रहे हैं."
उन्होंने ट्वीट किया कि, "लालू परिवार की भक्ति, पुत्र मोह और वोट बैंक की राजनीति करने में जगदानंद इतना नीचे गिर जाएँगे, यह किसी ने नहीं सोचा होगा." उन्होंने कहा कि, "जिस आरएसएस की देशभक्ति और पीड़ित मानवता के प्रति सेवा भाव से जेपी तक प्रभावित हुए, उसे राजद के एक सीनियर नेता का तालिबानी कहना अत्यंत दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय है."
अन्य खबरें
जल्द पटना को मिल जाएगा नया डिप्टी मेयर, जारी हुई चुनाव की तारीख
पटना: सीएमएस एटीएम कैश वैन से 16 लाख रुपये पैसा लेकर भागा ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस
पेट्रोल डीजल 2 सितंबर: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर मे ऐसे बदले तेल के दाम