बिहार: अगले तीन महीने में दीपावली से लेकर छठ पूजा समेत 31 त्योहार, ये है फेस्टिवल फुल लिस्ट

Deepakshi Sharma, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 3:10 PM IST
  • आने वाले अगले तीने महीने में 31 त्यौहार आने वाले हैं. सभी लोग उन त्यौहारों को मानने के लिए काफी उत्साहित है. सोमवार से इन त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है जोकि कार्तिक पूर्णिमा तक रहने वाला है. इसका असर बाजार पर भी पड़ता दिखेगा.
अगले तीन महीने में आएंगे दीपावली समेत 31 त्योहार

पटना. कोरोना के कम होते आंकड़ों के बीच अब लोग त्यौहारों का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहे हैं. लोगों के बीच में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आने वाले अगले तीन महीने में 31 त्यौहार आने वाले है. उसके बाद फिर क्रिसमस और न्यू ईयर को लोग मनाते हुए नजर आएंगे. सोमवार के दिन शुरू हुआ त्यौहारों का सिलसिला कार्तिक पूर्णिमा तक रहेगा, इस दौरान 31 त्यौहार पड़ने वाले हैं. इसका असर बाजारों पर भी पड़ता दिखेगा. साथ ही कुछ और त्यौहार भी हैं जिनमें श्रीराणी सती दादी की पूजा, वामन द्वादशी, गणेशोत्सव आदि शामिल हैं.

सितंबर के महीने में हरतालिका तीज, ऋषि पंचमी, विश्वकर्मा पूजा, जिउतिया आदि के साथ-साथ कुल आठ त्यौहार शामिल हैं. इसके अलावा 20 से 21 तारीख से पितृपक्ष का पखवाड़ा भी शुरू हो रहा है. वही, अक्टूबर में 9 त्योहार है, नवंबर में 14 त्यौहार हैं. त्यौहारों का सबसे बड़ा सिलसिला 18 से 19 नवबंर को पड़ रहे दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहने वाला है.

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला, अब घूंघट-बुर्के की आड़ में नहीं हो पाएगी फर्जी वोटिंग

सितंबर के महीने में आने वाले त्यौहार

1 कुशोत्पाटिनी अमाव्सया- 6 तारीख- सोमावर

2. हरितालिका तीज - 09 तारीख- गुरुवार

3. ऋषि पंचमी- 11 तारीख- शनिवार

4. पद्मा एकादशी व्रत- 17 तारीख- शुक्रवार

5. विश्वकर्मा पूजा- 17 तारीख- शुक्रवार

6. अनंत चतुर्दशी व्रत- 19 तारीख- रविवार

7. महालया आरंभ (पूर्णिमा)- 20 तारीख- सोमवार

8. जिउतिया व्रत- 29 तारीख- बुधवार

अक्टूबर में आने वाले त्यौहार

9. पितृ विसर्जन अमावस्या- 06 तारीख- बुधवार

10. नवरात्रि प्रारंभ- 07 तारीख- बुधवार

11. महाष्टमी व्रत- 13 तारीख- बुधवार

12. महानवमी व्रत- 14 तारीख- गुरुवार

13. विजयादशमी -15 तारीख- शुक्रवार

14. एकादशी व्रत- 16 तारीख- शनिवार

15. शरद पूर्णिमा व्रत- 19 तारीख- मंगलवार

16. करवा चौथ- 24 तारीख दिन रविवार, चंद्रोदय रात 7:51 पर

17. अहोई अष्टमी व्रत- 28 तारीख- गुरुवार

मिट्टी में पाई गई कार्बन की कमी, सेहत दुरुस्त करने को राज्य कृषि विभाग बनाएगा 'बायोचार'

नवंबर के महीने में आने वाले त्यौहार

18. रंभा एकादशी- 01 तारीख- सोमवार

19. धनतेरस- 02 नवंबर- मंगलवार

20. हनुमान जयंती- 03 तारीख- बुधवार

21. दीपावली- 04 तारीख- गुरुवार

22. भैया दूज, गोवर्धन पूजा-06 तारीख- शनिवार

23. सूर्योपासना व्रत आरंभ (नहायखाय) 08 ता. दिन सोमवार

24. खरना- 09 तारीख- मंगलवार

25. सूर्य षष्ठी व्रत (प्रथम अघ्र्य): 10 ता. दिन बुधवार

26. सूर्य अघ्र्य (प्रात:) -11 तारीख- गुरुवार

27. गोपाष्टमी व्रत- 12 तारीख- शुक्रवार

28. अक्षय नवमी- 13 तारीख- शनिवार

29. हरि प्रबोधिनी एकादशी तुलसी विवाह उत्सव- 15 तारीख- सोमवार

30. बैकुंठ चतुर्दशी- 17 तारीख- बुधवार

31. कार्तिक पूर्णिमा-19 तारीख- शुक्रवार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें