कोरोना सुपरफास्ट: पटना में आज 194 मरीज मिले, बिहार में पॉजिटिव 20 हजार पार
- बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,173 हो गई है

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पटना में बुधवार को 194 नये मरीज मिले हैं, अब पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या 2475 हो गई है। आज बिहार के 38 जिलों में 1320 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार को पार कर गई। बिहार में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 20,173 पहुंच चुकी है।
बुधवार को अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बांका में 9, बेगूसराय में 75,भागलपुर में 125, भोजपुर में 14, बक्सर में 17, दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 43, गोपालगंज में 23, जमुई में 4, जहानाबाद में 5, कैमूर में 25, कटिहार में 32, खगड़िया में 80, किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 3, मधुबनी में 1, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 37, नवादा में 52, पटना में 194, पूर्णिया में 24, रोहतास में 37, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 34, सारण में 4, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 90, सुपौल में 8, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 93 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
पटना AIIMS में सिर्फ रेफर किए गए कोरोना मरीजों का इलाज, आम लोगों की एंट्री बंद
पटना में मंगलवार को भी 162 मरीज मिले थे। बुधवार को 194 नये मरीज मिलने के बाद पटना में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2475 हो गई है। पटना में अब तक 1282 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 23 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।
अन्य खबरें
CBSE 10th Result: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी, पटना जोन से 90.69 फीसदी पास
पटना: बिहार राजभवन में कोरोना का महाविस्फोट, एक साथ 20 स्टाफ हुए पॉजिटिव
पटना AIIMS में सिर्फ रेफर किये गये कोरोना मरीजों का इलाज, आम लोगों की इंट्री बंद
पटना में कहर: बिहार BJP चीफ संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित, पत्नी-मां भी पॉजिटिव