परिजन थाने में लगाते रहे मदद की गुहार, उधर भाई की हो गई हत्या, जानें पूरा मामला
- पटना के अगमकुआं थाने इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. परिजन पुलिस थाने में मदद की गुहार लगाते रहे, उसके कुछ देर बाद ही युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पटना. अगमकुआं थाने इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 4 गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात है कि जहां परिजन पुलिस थाने में मदद की गुहार लगाते रहे. उसके कुछ देर बाद ही युवक की हत्या कर दी गई. मामला रसीदचक निवासी श्रीचंद के परिवार में जमीन विवाद से जुड़ा है.
श्रीचंद ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे विवादित जमीन पर उनके पट्टीदार स्व. हरिनंदन महतो के बेटे विनोद, संतोष, विकास, समेत कई लोग मिट्टी का भराव कर रहे थे. इस पर उन्होंने अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के सरकारी नंबर पर फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसी बीच श्रीचंद के चचेरे भाई राहुल ने मिट्टी भराई का काम रोकने के लिए कहा. राहुल ने कहा कि कागज दिखाने के बाद काम शुरू करना. इस पर गोविंद आग बबूला हो गया और उसने जान से मारने की धमकी दे डाली. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. विवाद के बीच श्रीचंद पहले अगमकुआं थाना गए थे, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वह श्रीचंद सिटी एसपी (पूर्वी) से मिलने गांधी मैदान स्थित उनके कार्यालय चले गए. उन्होंने अपने छोटे भाई विकास को फोन पर बताया कि एसपी ने बात हो गई और उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
लखनऊ में रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक की गला रेतकर हत्या, आखिरी सांस तक लुटेरों से लड़े
इसके बाद राहुल और उसका भाई विकास घर से निकला ही था, कि पहले से घात लगाए गोविंद ने राहुल पर फायरिंग कर दी. राहुल के गर्दन, पेट और सीने में चार गोली मारी गई. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रीचंद ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है. उनके पिता तीन भाई हैं. रसीदाचक त्रिलोकी नगर स्थित 6.795 डिसमिल भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है. उसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ है. उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद उसे हड़पना चाहते हैं. श्रीचंद ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अगमकुआं थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, राहुल की हत्या की खबर मिलने की सूचना पर पटना सिटी डीएसपी अमित शरण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा गया. डीएसपी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है. जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे.
अन्य खबरें
बिहार में धोबियों का बड़ा फैसला, 1 मार्च से नहीं धुलेंगे मंत्रियों और अधिकारियों के कपड़े
17 मार्च को होलिका और 19 को मनेगी होली, ज्योतिष ने बताया पृथ्वीलोक पर इस दिन लगेगा भद्रा
गोवा नहीं बिहार भा रहा है विदेशियों को, बोधगया, राजगीर व वैशाली जगह आते हैं घूमने
पटना: 4000 किसानों के लिए अच्छी खबर, दो साल बाद अब मिलेगा अनुदान