बिहार: रात में सबके साथ खाया खाना और सुबह भांजी को लेकर मामा हुआ फरार

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 9:43 AM IST
  • सीआरपीएफ में नौकरी करने वाले चंदन कुमार सिंह पर उसी की बहन ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. बहन के घर पहुंचे चंदन कुमार ने रात में सबके साथ खाना खाया था. सुबह अपने पिता और भाई के साथ बिना किसी को बताए निकल गया. चंदन कुमार पर उसकी भांजी को भी भगाने का आरोप लग रहा है.  
बिहार अपहरण

पटना. वैशाली में एक भाई ने रात के अंधेरे में अपनी ही बहन के घर ऐसा कांड कर दिया है, कि परिवार वाले समझ ही नही पा रहे हैं कि ये हुआ कैसे. असल में पूरा मामला राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां शाम को अपनी बहन के घर आया शख्‍स, घर से युवती को लेकर फरार हो गया. जैसे ही इस बात की खबर घर के बाकी सदस्यों को लगी उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. मामला दर्ज करवाने के बाद जुड़ावनपुर थाने की पुलिस टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है. आरोपी चचेरे मामा को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

युवती के परिवारवालों ने आलमगंज के करजान मोहल्ला के चंदन कुमार सिंह, उसके भाई कुंदन कुमार सिंह, पिता शंकर सिंह तथा मां पार्वती देवी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. चंदन कुमार सिंह सीआरपीएफ में नौकरी करता है और फिलहाल छत्‍तीसगढ़ में कहीं पदस्‍थापित है. पुलिस के मुताबिक चंदन कुमार सिंह अपने पिता व भाई के साथ दो बाइक से जुड़ावनपुर स्थित अपने बहनोई के घर पर आया था. उसके बहनोई की पूर्व में ही मृत्यु हो गई थी तथा उसकी बहन के घर पर कोई नहीं था. जिसके कारण उसके बहनोई के चचेरे भाई ने संबंधी होने के नाते खाना खिलाकर रात में अपने दरवाजे पर सोने की व्यवस्था की थी. खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए.

मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक पार्कों के केंद्रीय अनुदान पर संकट

सुबह जब वह सोकर उठे तो देखा कि तीनों वहां नही हैं और उनकी बाइक भी गायब हैं. इसके बाद वह अपने घर में जाकर अपनी पत्नी को सारी जानकारी देता है. थोड़ी देर बाद युवती के भी घर से गायब होने का परिवार वालों को लगता है. जिसके बाद सभी के होश उड़ जाते हैं. वो लोग चंदन कुमार सिंह के घर पर गए. वहां उसकी मां ने कहा कि यहां कोई नहीं आया है. बता दे कि चंदन कुमार सिंह छतीसगढ़ के सीआरपीएफ की बटालियन 231 कंपनी चार्ली न्यू पुलिस गार्डेन दंतबाड़ा में पदस्थापित है तथा पहले से शादीशुदा भी है. वह अपनी पहली पत्नी से मुकदमा लड़ रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें