बिहार: पटना DM के आदेश, बढ़ती ठंड के चलते 8 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद
- बिहार में बढ़ती ठंड के चलते पटना के डीएम ने 8 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छात्रों के लिए बंद करने का आदेश जारी किए हैं. साथ ही डीएम ने सभी स्कूलों को आदेश का अनुपालन करने को कहा है.

पटना. बिहार के मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. ठंड के कारण बढ़ती ठिठुरन और बिगड़ते मौसम से होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी पटना के डीएम ने 8 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छात्रों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही डीएम ने सभी स्कूलों को आदेश का अनुपालन करने को कहा है. बता दें कि कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलें बंद रहेंगे. यह आदेश कल यानी 3 जनवरी से ही लागू कर दिया जाएगा.
बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार को ठंड ने जबरदस्त तरीके से अपने आगोश में ले लिया है. शनिवार को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी अधिक ठंड महसूस किया गया. पूरे दिन लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो पाए. और आने वाले कुछ दिनों में तापमान काफी नीचे गिर सकता है. ऐसे में ठंड में चलने वाली शीतलहर बच्चों के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है जिसके चलते डीएम ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
3 जनवरी से बिहार में 15 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, फुल डिटेल्स
इससे पहले शिक्षा परियोजना ने 20 दिसंबर को सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया था कि तापमान 7 डिग्री से नीचे होता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेकर स्कूल बंद कर सकते हैं. इसी निर्देश के चलते पटना डीएम बढ़ती ठंड पर स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 3 जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में स्कूल बंद करने पर बच्चों को कोरोना वैक्सीन भी शत प्रतिशत लगाई जा सकेगी.
अन्य खबरें
3 जनवरी से बिहार में 15 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, फुल डिटेल्स
छत्तीसगढ़: स्कूलों में गणित और भाषा के लिए शुरू किया जाएगा 100 दिवसीय अभियान
मेरठ में जिम करते नजर आए PM नरेंद्र मोदी, वर्कआउट Video हुआ वायरल
UP के नए मुख्य सचिव का आदेश, तीन दिन में छात्रों के खातें में आ जाएगी स्कॉलरशिप