पटना IGIMS में अगले साल शुरू हो जाएगी रोबोटिक सर्जरी, डॉक्टरों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

Swati Gautam, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 1:27 PM IST
  • बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में अगले साल से रोबोटिक सर्जरी शुरू होने जा रही है. इसके लिए संस्थान की ओर से अस्पताल के डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.
पटना IGIMS में अगले साल शुरू हो जाएगी रोबोटिक सर्जरी, डॉक्टरों को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग (फाइल फोटो)

पटना. बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) अस्पताल में अगले साल 2022 से रोबोटिक सर्जरी शुरू होने जा रही है. अब जल्द ही आईजीआईएमएस के विभिन्न विभागों में जटिल से जटिल ऑपरेशन रोबोटिक होंगे. इसके लिए संस्थान में जोरों-शोरों से तैयारी भी की जा रही है. अभी तक रोबोटिक सर्जरी के लिए एक भवन का निर्माण हो चुका है और अलग से विभाग भी बनाया जा रहा है. इसके साथ ही डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि अगले साल से संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, इसको लेकर बेरियाट्रिक सर्जरी करवाने यहां के लोग दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. लिहाजा बेरियाट्रिक सर्जरी की शुरूआत आईजीआईएमएस में शुरू करने की योजना बनाई गई है. अधीक्षक ने बताया कि रोबोट से सर्जरी कराने में बहुत आसानी होती है और यही कारण है कि इसका इस्तेमाल आईजीआईएमएस में होने वाला है.

पटना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

फिंगर मूवमेंट के जरिए होती है ये सर्जरी

डॉ मनीष मंडल ने बताया कि रोबोटिक सिस्टम में सर्जरी डॉक्टर ही करते हैं लेकिन मशीन के जरिए करते हैं. व्यक्ति के फिंगर मूवमेंट पर ही यह सर्जरी आधारित है. रोबोट के सारे सेंसर फिंगर के मूवमेंट पर काम करते हैं. डॉक्टर के हाथों का मूवमेंट जैसा होगा रोबोट वैसे ही सर्जरी करेगा, यानी परोक्ष रूप से डॉक्टर ही सर्जरी करेगा बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि सर्जरी डॉक्टर अपने हाथ से नहीं रोबोट के हाथ से करेगा.

लिहाजा सर्जरी के दौरान मरीजों को कठिनाइयां कम होती हैं. सेंसर के माध्यम से रोबोट बेहतर काम करता है. इस तरह की सर्जरी में खून कम निकलता है, चीरा कम लगता है, घाव सूखने में समय कम लगता है. मरीज बहुत कम दिनों में ही सर्जरी के बाद छुट्टी लेकर घर जा सकते हैं. इससे मरीजों को ज्यादा तकलीफ भी नहीं होगी.

तेजस्वी ने कहा लिखेंगे जातीय जनगणना पर PM मोदी को रिमाइंडर लेटर, JDU ने दिया ये जवाब

कम खर्च में होगी सर्जरी

अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी कम दर पर उपलब्ध होगी और प्राइवेट अस्पताल की तुलना में यहां आधे दर पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. बिहार के लिए ये उपलब्धि की बात है कि अब आईजीआईएमएस में जटिल ऑपरेशन भी कम खर्च में हो सकेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें