पैसेंजर ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री, रेलवे वसूल रहा एक्सप्रेस का किराया

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 11:23 AM IST
  • बिहार में पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वसूला जा रहा है. भागलपुर-साहिबगंज और भागलपुर जमालपुर रेलखंड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है.
फाइल फोटो

पटना.​ बिहार में कोरोना पाबंदियों के खत्म होने के बाद भले ही ट्रेनें पहले की तरह संचा​लित हो रही हैं. लेकिन, यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. दरअसल, पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वसूला जा रहा है. इससे यात्रियों की जेब ढीली हो रही है, तो वहीं रेलवे अपना कोटा भर रहा है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर-साहिबगंज और भागलपुर जमालपुर रेलखंड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है. हालांकि, इनमें दो जोड़ी ऐसी ट्रेन हैं, जिसमें यात्रियों से नार्मल चार्ज लिया जा रहा है.

बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है और यात्रियों को कम से कम दूरी के लिए भी 30 रुपये चुकाने पड़ते है. जबकि, पैसेंजर ट्रेनों में न्यूनतम किराया महज 10 रुपये है. ब्रांच लाइन में कोई एक्सप्रेस किराया लागू नहीं है, ऐसे में भागलपुर हसडीहा और भागलपुर बांका पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से नार्मल किराया लिया जाता है. जबकि, भागलपुर से आजिमगंज, साहिबगंज से जमालपुर और रामपुरहाट-गया समेत कई पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है. यात्रियों को जनरल टिकट की जगह आरक्षण कराकर सफर करना पड़ रहा है.

सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन, IRCTC ने दी हरी झंडी

पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ होने के कारण एक्सप्रेस ​का टिकट लेने के बाद भी यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ता है. जो लोग साहिबगंज से भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, नाथनगर, सुल्तानगंज, अकबरनगर, बरियारपुर, रतनपुर, जमालपुर के लिए सफर करते हैं, उन्हें की जेबे ढीली हो रही है. किराया अधिक होने के कारण रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि कोरोना के नाम पर आखिर कब भारतीय रेलवे यात्रियों से अधिक वसूली करता रहेगा?

यात्रियों की परेशानी

यात्री कौशल कुमार सिंह से भागलपुर से बरियारपुर के बीच किराया 30 रुपये वसूला गया, जबकि पैसेंजर ट्रेन में सिर्फ 10 रुपये किराया लिया जाता था. इसी तरह संजय कुमार ने बताया कि बरियारपुर जाने के लिए उन्हें 30 रुपये चुकाना पड़ा. इसी तरह कई यात्रियों ने अधिक वसूली की शिकायत की है. वहीं, रेलवे के सीनियर डीसीएम पवन कुमार का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनें बनाकर चलाने का आदेश है. जब तक बोर्ड की ओर से नया आदेश नहीं आता, जब तक एक्सप्रेस किया ही यात्रियों को देना होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें