कोरोना के कहर के बीच बिहार में नीतीश सरकार ने 6 सितंबर तक बढ़ाया लॉकडाउन
- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार में नीतीश कुमार सरकार लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया है.

पटना. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी पटना समेत बिहार में नीतीश कुमार सरकार लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया है. इससे पहले 30 जुलाई से लागू लॉकडाउन 16 अगस्त को पूरा हो गया था जिसके बाद 17 अगस्त को लॉकडाउन फिर बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया.
लॉकडाउन के दौरान इस बार भी बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा जाएगा. किसी भी तरह के भीड़भाड़, धार्मिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक कार्यों पर रोक रहेगी. इसके साथ ही बस सेवा पर लगी पांबदी बरकरार रहेगी.
JDU से निष्कासित पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक राजद में शामिल, तेजस्वी रहे मौजूद
मालूम हो कि कोरोना केस बढ़ने के बाद नीतीश कुमार सरकार ने 16 जुलाई को बिहार में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी.
पहला चरण 30 जुलाई तक रहा जिसे बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया. अब 16 अगस्त से बढ़ाकर 6 सितंबर पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
कोरोना के बाद मंत्री विनोद कुमार को ब्रेन हेमरेज, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर
राजधानी पटना समेत बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है. बिहार में अब आंकड़ें डरावने होते जा रहे हैं.
अन्य खबरें
JDU से निष्कासित पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक राजद में शामिल, तेजस्वी रहे मौजूद
कोरोना के बाद मंत्री विनोद कुमार को ब्रेन हेमरेज, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर
पटना: घरेलू कलह में भतीजे ने चाकू घोंपकर की चाची की हत्या, चाचा को किया घायल
पटना: बिहार में बाढ़ का कहर, गंगा समेत 10 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर