राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित, दिया गया लैपटॉप

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 11:39 AM IST
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने दस प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप दिया. इसके अलावा साल से राज्य के सभी जिलों में फर्स्ट आने वाले हर टॉपर को विभाग की ओर से लैपटॉप दिए जाने की भी योजना बताई.
फाइल फोटो

पटना. बिहार सरकार ने राज्य में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्रों को सम्मानित किया. इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर तारामंडल में राज्य के दस प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप देकर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सम्मानित किया. इसके अलावा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम में बताया की अगले साल से राज्य के सभी जिलों में फर्स्ट आने वाले हर टॉपर को विभाग की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा. छात्रों के अलावा शिक्षकों को भी विभाग द्वारा सम्मानित करने का आदेश दिया गया है.

इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि एनओयू के कुलपति प्रो. केसी सिंहा ने छात्रों को विज्ञान और तकनीक की मूल अवधारणा को समझने की जरिरत है. इसके अलावा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के निदेशक संजीव कुमार, सांइस फोर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार, बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परियोजना निदेशक अनंत कुमार मौजूद थे.

पटना में बैठी महिला ने असम के युवक के खाते से उड़ाए 18 लाख, मुंबई पुलिस ने दबोचा

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर श्रीकृष्णा विज्ञान केंद्र में सोमवार को विज्ञान व्याख्याना श्रृंख्ला के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पटना साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग में 26 एंव 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान भी मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय ने की. वहीं बीएन कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद ने किया.

पटना के एएन कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विवि सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राज्यवर्धन आजाद ने कहा कि विज्ञान की पहली शिक्षा मां देती है, पिता उस ज्ञान पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. सिद्धांतों को व्यावहारिक रुप में उतारना विज्ञान है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय वैज्ञानिक एंव नोबल पुरस्कार से सम्मानित सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी है. सीएम नीतीश ने कहा कि विकास के पथ पर अग्रसर होनें में विज्ञान और वैज्ञानिक सोच दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें