पेट्रोल डीजल 23 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 23 February: बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 23 फरवरी, 2021 दिन मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है.
_1614048327056_1614048333355.jpg)
पटना: देशभर में 9 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन रविवार और सोमवार को तेल के रेट में कोई इजाफा नहीं किया. आज यानि 23 फरवरी 2021, दिन मंगलवार को बिहार में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है. राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने लगा हैं. पटना में आज पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 93.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. पूर्णिया में पेट्रोल 94.42 रुपये और डीजल 87.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. वहीं गया में पेट्रोल 93.93 रुपये प्रति लीटर व डीजल 87.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है.
जेडीयू ने दिया अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए दान, RCP सिंह ने सौंपा चेक
9 फरवरी से 20 फरवरी तक तेल के दामों में लगातार इजाफा हो था. लेकिन रविवार और सोमवार को तेल के रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ. वहीं मंगलवार को एक बार फिर से दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. तेल के दाम में लगातार होते इजाफे से आम आदमी की परेशानियां लगातार बढ़ने लगी है.
बिहार बोर्ड का पर्चा लीक होने की गलत सूचना पर केस दर्ज, RJD ने CM पर बोला हमला
कंपनिया तेल के दामों में होने वाले बदलाव को प्रतिदिन सुबह छह बजे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का यह सिलसिला 9 फरवरी चालू हैं. अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा.
अन्य खबरें
बिहार में प्रेम की पाठशाला, लवगुरु मटुकनाथ खोलेंगे ओशो के नाम पर इंटरनेशनल स्कूल
जेडीयू ने दिया अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए दान, RCP सिंह ने सौंपा चेक
चिराग की LJP को बड़ा झटका, लोजपा MLC नूतन सिंह BJP में शामिल
बिहार में 12वीं पास बेटी को 25 और ग्रेजुएट को 50 हजार देगी नीतीश सरकार