सर्राफा बाजार 27 सितंबर का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम स्थिर

Somya Sri, Last updated: Mon, 27th Sep 2021, 11:17 AM IST
  • बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत स्थिर बनी रही है. पटना में 24 कैरेट सोना 47200 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 44950 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना और चांदी का भाव. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज यानि 27 सितंबर को सोने और चांदी के दाम स्थिर है. शनिवार को 24 कैरेट सोने के रेट में 420 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड के दाम में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई थी.

बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47200 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 44950 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 64,100 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47200 और 22 कैरेट सोना 44950 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.

किसान भारत बंद 27 सितंबर: पटना में कई स्कूल आज बंद, बस-ऑटो भी नहीं चलेंगे

पूणिया में 24 कैरेट सोना 47360 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,700 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47200 रुपए व 22 कैरेट सोना 44950 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47200 और 22 कैरेट सोना 44950 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 64,100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

सर्राफा बाजार में सोनो स्थिर होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. दाम स्थिर होने से लोग बाजार में खरीदारी की योजनाएं बना रहे है. वहीं चांदी में आई गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान नजर आ रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में यह गिरावट जल्द खत्म हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें