सर्राफा बाजार 30 सितंबर का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में चांदी महंगी
- बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम स्थिर बने हुए है. जबकि चांदी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा दर्ज हुआ है. ऐसा होने पर कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 30 सितंबर को सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं चांदी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा दर्ज हुआ है. राज्य में इस वक्त चांदी के दाम 64700 रुपये प्रति किलोग्राम है. सर्राफा बाजार में हुई इस गिरावट से कारोबारी परेशान नजर आ रहे है, जबकि ग्राहकों के चेहरो पर हंसी है.
बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 64,800 रुपये प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये और 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम. शहर में चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.
बिहार में 25 साल से ज्यादा पुराने, छोटे बिजलीघर होंगे बंद, कांटी और बरौनी से शुरुआत
पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये व 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये और 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच हुआ है. राज्य में चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
सर्राफा बाजार में सोने के दाम स्थिर रहने से लोगों को कुछ राहत मिली है. दाम स्थिर होने से लोग बाजार में खरीदारी करने की योजनाएं बना रहे है. वहीं चांदी में जिस तरह से इजाफा हो रहा है. उसे देखकर कई ग्राहक परेशान दिखाई दे रहे हैं.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 30 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में बढ़ी कीमतें
पटना, गया, नालंदा समेत बिहार के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील