सर्राफा बाजार 23 सितंबर का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी महंगा

Deepakshi Sharma, Last updated: Thu, 23rd Sep 2021, 12:47 PM IST
  • बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतें बदली है. आज दोनों की कीमतें बाजार में बढ़ी है. 24 कैरेट सोने के दाम में 370 रुपये और 22 कैरेट सोने के दाम में 370 रुपये की प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोने चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें बदली है . राज्य में आज 24 कैरेट सोना के दाम में 370 रुपये और 22 कैरेट सोने के दाम में 370 रुपये की प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि एक किलो चांदी की कीमत में 300 रुपये का इजाफा हुआ है. सर्राफा बाजार में हुए इस इजाफे से कारोबारी खुश नजर आ रहे है, जबकि ग्राहकों के चेहरों पर मायूसी आ गई है.

बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47880 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 45600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 65,100 रुपये प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47300 रुपये और 22 कैरेट सोना 45600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.

जिम ट्रेनर गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर दंपति को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 47880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47880 रुपये व 22 कैरेट सोना 45600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47880 रुपये और 22 कैरेट सोना 45600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

लाचार समझकर जिस बंदी को गोद में अस्पताल ले गए सिपाही, देर रात हथकड़ी सरकाकर फरार

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम सस्ते नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. दाम बढ़ने की वजह से लोग बाजार में निवेश नहीं कर पा रहे हैं. वही, कारोबारियों को इससे काफी राहत मिली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें