सर्राफा बाजार 10 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोने स्थिर, चांदी हुए महंगी
- Bihar 10 October Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. राज्य में आज चांदी के दामों में 700 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ोत्तरी हुई है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. चांदी के दामों मे 700 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ोत्तरी हुई है. सर्राफा बाजार में हुई बढ़ोत्तरी से कारोबारी खुश नजर आ रहे है, जबकि ग्राहको के चेहरो पर मायूसी है.
बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47930 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 45650 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 65900 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47930 और 22 कैरेट सोना 45650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
बिहार के सभी जिलों में खुलेगा OBC कन्या आवासीय स्कूल, CM नीतीश का ऐलान
पूणिया में 24 कैरेट सोना 47930 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65900 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47930 रुपए व 22 कैरेट सोना 45650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47930 और 22 कैरेट सोना 45650 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 65900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
सर्राफा बाजार में चांदी के दाम महंगे होने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. रेट में इजाफा होने से आम लोगों को गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. बढ़ोत्तरी के बाद व्यापारियों को उम्मीद है कि गोल्ड और सिल्वर के बाजार में निवेश में इजाफा होगा.
अन्य खबरें
पटना में आठवें अमीर ए शरीयत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज, कई राज्यों से आए पर्यवेक्षक
पेट्रोल डीजल 9 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में बढ़े तेल के दाम